ये भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती के गठबंधन को इन पार्टियों ने दिया समर्थन, कमलनाथ ने भी दिया बड़ा बयान शिवपाल पर हमले पर अपर्णा यादव ने दिया मायावती को जवाव अपर्णा यादव ने शनिवार को एक बयान में पहले सपा-बसपा का गठबंधन पर कहा कि यह हुआ है तो दोनों पार्टियों को इसे दिल से निभाना चाहिए जिससे लोगों का भला हो और लोगों का विश्वास जगे। वहीं मायावती द्वारा शिवपाल यादव पर किए गए हमले पर उन्होंने कहा कि राजनीति जिंदगी की तरह बहुत लंब होती है। इसमें एक-दूसरे पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। बुआजी ने जैसे चाचाजी पर आरोप लगाया है या कोई भी ऐसा करे, यह नहीं करना चाहिए। मायावती इतनी बड़ी व्यक्तित्व हैं। उन्हें ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए। मायावती को यह शोभा नहीं देता।
ये भी पढ़ें- प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश-मायावती जब निकले बाहर तो दिखा ऐसा नजारा कि नहीं हुआ यकीन, अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान मायावती ने लगाया था यह आरोप- आपको बता दें कि शनिवार की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने शिवपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपाल की पार्टी पर बीजेपी पानी की तरह पैसा बहा रही है। यह सारा पैसा बर्बाद जाएगा। उन्होंने कहा कि अपरोक्ष रूप से बीजेपी इन पार्टियों को चला रही है, ताकि 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटों का बंटवारा हो सके। उन्होंने कहा कि वह लोगों से भी आग्रह करना चाहती हैं कि वे इस तरह की फर्जी पार्टियों के जाल में न फंसे। इनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है। वोट बांटना और बीजेपी की सहायता करना।