ये भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, ट्रफ लाइन की वजह से अगले 4 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट-उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें फिरोजाबाद, सुलतानपुर, लखनऊ, मैनपुरी, इटावा, हरदोई, कन्नौज, मिर्जापुर, सीतापुर, जौनपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर व वाराणसी जिले शामिल है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। राजधानी लखनऊ में दोपहर से ही काले बादलों ने डेरा जमा लिया है। यहां मंगलवार शाम तक ही बारिश का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- बारिश के चलते यूपी में कई नदियां उफान पर, मणिकर्णिका घाट जलमग्न मौसम विभाग का कहना है कि 18 व 19 अगस्त को पूर्वी यूपी में कई क्षेत्रों व पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।