script14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी, 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं | monsoon 2021 heavy rain alert in up 14 districts for next three days | Patrika News
लखनऊ

14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी, 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग (UP Weather Forecast) का अनुमान है कि 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी व गरज-चमक के साथ बरसात (Heavy Rain in UP) होगा।

लखनऊAug 17, 2021 / 04:58 pm

Abhishek Gupta

Heavy Rain

Heavy Rain

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Rain In Uttar Pradesh) में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो किसानों के चेहरे भी खिले। लेकिन कई इलाकों में केवल हल्की बूंदाबांदी (Drizzle) से उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का अनुमान (UP Weather Forecast) है कि मंगलवार शाम से अगले दो दिनों तक 14 जिलों में झमाझम बारिश होगी। 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी व गरज-चमक के साथ बरसात होगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, ट्रफ लाइन की वजह से अगले 4 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट-
उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें फिरोजाबाद, सुलतानपुर, लखनऊ, मैनपुरी, इटावा, हरदोई, कन्नौज, मिर्जापुर, सीतापुर, जौनपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर व वाराणसी जिले शामिल है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। राजधानी लखनऊ में दोपहर से ही काले बादलों ने डेरा जमा लिया है। यहां मंगलवार शाम तक ही बारिश का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- बारिश के चलते यूपी में कई नदियां उफान पर, मणिकर्णिका घाट जलमग्न

मौसम विभाग का कहना है कि 18 व 19 अगस्त को पूर्वी यूपी में कई क्षेत्रों व पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।

Hindi News / Lucknow / 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी, 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो