scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में धड़ाम से गिराने के बाद आई तेजी, जानें आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil Price Today 12-07-2022 | Patrika News
लखनऊ

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में धड़ाम से गिराने के बाद आई तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : Mentha Oil Rate Today ( 12 July 2022) 1004.70 रुपए प्रति किग्रा है। मेंथा आयल रेट 997.90 पर खुला फिर थोड़ी देर बाद 3.10 रुपए की बढ़त दर्ज की। निवेशकों ने राहत की सांस ली। जानें Mentha Oil Rate Today

लखनऊJul 12, 2022 / 09:57 am

Sanjay Kumar Srivastava

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट घड़ाम से गिरा, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट घड़ाम से गिरा, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (12 July 2022) Mentha Oil Rate Today (12 July 2022) 1004.70 रुपए प्रति किग्रा दर्ज किया गया। मेंथा आयल रेट में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद आज मंगलवार को बाजार खुलने पर निवेशकों को कुछ राहत मिली। आज मेंथा ऑयल रेट 997.90 पर खुला। मेंथा आयल रेट 1004.70 के अपने उच्चतम रेट पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम रेट 997.90 रहा। कमोडिटी एक्सपर्ट की मेंथा आयल निवेशकों को सलाह है कि, जुलाई में रेट 1200 रुपए जाएंगे। जानें इन महीनों में मेंथा ऑयल क्या रेट क्या है। तो 28 फरवरी को 1002 रुपए, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए प्रति किग्रा रेट था। MCX में मेंथा ऑयल का रेट 1 जनवरी को 1006.50 रुपए व 31 दिसम्बर 2021 में 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था।
यूपी में मेंथा ऑयल बाजार कहा हैं?

यूपी में मेंथा ऑयल का उत्पादन संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों में होता है। चंदौसी, संभल, बाराबंकी यूपी के बड़े बाजार हैं।

यह भी पढ़ें – Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में कमाल हुआ, जानें आज का Mint Oil Price

संभल में मेंथा ऑयल रेट क्या हैं?
संभल जिला, मेंथा ऑयल को खरीदने और बेचने के लिए मशहूर है। भारत में मेंथा ऑयल ट्रेडिंग को संभल से ही जाना जाता है।

यह भी पढ़ें – Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : जुलाई में 1200 रुपए जाएगा मेंथा ऑयल रेट, जानें आज का Mint Oil Price

बाराबंकी में मेंथा ऑयल रेट क्या हैं?

मेंथा ऑयल की खरीदफरोख्त के लिए बाराबंकी यूपी में बहुत प्रसिद्ध है। मेंथा तेल की यहां जमकर बिक्री होती है। बाराबंकी में मेंथा ऑयल का आज का रेट जानें।
मेंथा ऑयल का आज का रेट क्या है जानें?

Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today ( 12 July 2022) MCX में 12 जुलाई को Mentha Oil Rate Today 1004.70 रुपए रुपए प्रति किग्रा है।
जुलाई 2022 में Mentha Oil Rate
…………………………………………..

11 जुलाई – 1008 रुपए प्रति किग्रा
8 जुलाई – 1019.50 रुपए प्रति किग्रा
7 जुलाई – 1024.10 रुपए प्रति किग्रा
5 जुलाई – 1012.50 रुपए प्रति किग्रा
24 जून – 1017.90 रुपए प्रति किग्रा
11 मई – 1122.40 रुपए प्रति किग्रा
1 अप्रैल – 1100 रुपए प्रति किग्रा
28 फरवरी – 1002 रुपए प्रति किग्रा
31 जनवरी – 975.50 रुपए प्रति किग्रा
1 जनवरी – 1006.50 रुपए प्रति किग्रा
30 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किग्रा।

Hindi News / Lucknow / Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में धड़ाम से गिराने के बाद आई तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

ट्रेंडिंग वीडियो