scriptमायावती बोलीं- निकाय चुनाव टालने में बीजेपी की सोची समझी रणनीति | Mayawati said BJP well thought out strategy in postponing civic el | Patrika News
लखनऊ

मायावती बोलीं- निकाय चुनाव टालने में बीजेपी की सोची समझी रणनीति

बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, “सभी समाज के लोगों को अपने साथ जोड़े। इसके साथ ही 2024 लोकसभा की तैयारी में अभी से जुट जाएं।”

लखनऊDec 30, 2022 / 08:07 pm

Anand Shukla

mayawati_bsp.jpg
बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा, “बूथ लेवल पर जाकर काम करें। सर्वसमाज के लोगों को पार्टी से जोड़ें। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाना है।”
उन्होंने कहा, “बीजेपी की नियत निकाय चुनाव कराने में नहीं थी। बीजेपी ने जितना ध्यान धर्मांतरण, मदरसा सर्वे और लव जिहाद पर दिया है। उतना ध्यान ओबीसी आरक्षण पर देती तो सही समय पर निकाय चुनाव हो जाता। यह उसने सोची-समझी रणनीति के तहत किया है।”
यह भी पढ़ें

अखिलेश और माया के मना करने के बाद भी कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का देंगे न्योता

यूपी की जनता के साथ हो रहा है धोखा: मायावती
मायावती ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट पर कहा, “बीजेपी के मंत्रियों का अब विदेश घुमने का नया चस्का लग गया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता महंगाई की मार से परेशान है। जनता के पैसे पर बीजेपी के मंत्री विदेश में रोड- शो कर रहे हैं। बीजेपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट के नाम पर यूपी की जनता के साथ धोखा कर रही है।”
“कांग्रेस और भाजपा दोनों आरक्षण विरोधी”
मायावती ने कहा, “कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आरक्षण विरोधी है। कांग्रेस ने पहले एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को निष्क्रिय और अप्रभावी बनाया। अब वहीं बुरा रवैया ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ किया जा रहा है। इनके इसी जातिवादी द्वेषपूर्ण रवैये के कारण ही सरकारी विभागों में हजारों पद सालों तक खाली पड़े हुए हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी की भी सोच, नीति और नीयत ठीक नहीं है।”
भाजपा आंतरिक विवाद का समाधान न‌हीं निकाल पर रही
मायावती ने चीन और भारत सीमा विवाद पर कहा, “भाजपा शासित दो राज्यों कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद चल रहा है। भाजपा जब आंतरिक विवाद का समाधान नहीं निकाल पा रही है, तो अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद का क्या होगा।”

Hindi News / Lucknow / मायावती बोलीं- निकाय चुनाव टालने में बीजेपी की सोची समझी रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो