उन्होंने कहा, “जांच एजेंसियों का निजीकरण कर उनसे जबरन अन्य पार्टियों समेत नेताओं को परेशान किया जा रहा, लेकिन अब जनता भ्रष्टाचार को नहीं सहेगी। भाजपा सरकार ने हल्द्वानी में समुदाय विशेष के साथ सौतेला व्यवहार किया है। भाजपा के शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा और कांग्रेस भविष्य विरोधी पार्टियां हैं। इन पार्टियों से बसपा को सावधान रहना है।”
किन्नर महामंडलेश्वर ने PM माेदी काे दी चुनौती, बाेलीं- पीएम गंगा पुत्र हैं तो मैं शिखंडी हूं
उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में बसपा की चार बार सरकार रही। बसपा ने कई कार्य ऐसे किए जो आज भी देखे जा सकते हैं। जनता को मुफ्त में राशन देने से देश का भला नहीं होगा। देश का भला करना है तो बसपा की सरकार चुननी होगी। बसपा गरीबों, बेरोजगारों और छोटे किसानों का विशेष ध्यान रखेगी।” उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी के पक्ष में मतदान की अपील की।