आपराधिक छवि के हैं यूपी के 143 विधायक, एक को मिल चुकी है उम्रकैद की सजा
अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावनामौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अलर्ट ने लोगों की टेंशन को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिसमें चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
सरकार ने बचाव कार्य में 1133 नाव लगाई हैं, जबकि प्रदेश में 976 बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं। बाढ़ क्षेत्रों में 409 मेडिकल टीम गठित की गई है जो बाढ़ में फंसे लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान करने में जुटी हैं। जलशक्ति मंत्री डॉक्टर महेन्द्र सिंह को बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के लिए लगाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने 536 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया है।