दिवाली पर बोनस की सौगात: 8 लाख कर्मचारियों को तोहफा, लंबित मामलों वालों के लिए भी उठी मांग
नहीं बनने दी जाएगी जाम की स्थिति
मंडलायुक्त ने बताया कि पूरी योजना इस प्रकार बनाई गई है कि श्रद्धालु लगातार चलते रहें और कहीं भी एक स्थान पर भीड़ न जमा हो, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो। हमारा उद्देश्य है कि मेला क्षेत्र और शहर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहे ताकि वो स्नान और दर्शन करने के बाद आसानी से पार्किंग स्थल तक पहुंच सकें। रेलवे से भी अनुरोध किया गया है कि समय पर और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की यात्रा में विलंब न हो। रेलवे ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। साथ ही, विश्राम के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए कुछ होल्डिंग एरियाज भी चिन्हित किए गए हैं।Good News: दीपावली और छठ महापर्व पर 4000 अतिरिक्त बसों का संचालन!
राजसी स्नान के दिनों में विशेष ट्रैफिक स्कीम लागू
महाकुंभ शुरू होते ही श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना शुरू हो जाएगा। प्रमुख स्नान के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या कई करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। विशेषकर मौनी अमावस्या को 4-5 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। विजय विश्वास पंत ने बताया कि पीक डेज में आने वाले श्रद्धालुओं को 1 से 5 किलोमीटर तक और सामान्य दिनों में 1 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलने की आवश्यकता नहीं होगी। मौनी अमावस्या पर सुबह 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय अत्यधिक महत्वपूर्ण होगा, जब श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ेंगे। इसके बाद उनका लौटना शुरू हो जाएगा। प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को सुगमता से संगम क्षेत्र तक पहुंचाया जाए और फिर बिना किसी अव्यवस्था के उन्हें पार्किंग स्थल तक वापस लाया जाए।Yogi Government: आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने में यूपी देश में नंबर वन
इंदौर की बायो फ्रेंडली थैलियों का उपयोग
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “स्वच्छ कुंभ” के संकल्प को पूरा करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। महाकुंभ के पूरे क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके लिए इंदौर की बायो फ्रेंडली थैलियों का उपयोग किया जाएगा और व्यापारियों के साथ इसके लिए संवाद किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों और लोगों को प्लास्टिक की जगह पर्यावरण के अनुकूल झोलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।भारी भीड़ पर भी सुगम अनुभव की गारंटी
महाकुंभ 2025 के दौरान अनुमानित विशाल भीड़ के बावजूद योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर श्रद्धालु को सुगम अनुभव प्राप्त हो। अलग-अलग प्रवेश और निकासी मार्ग, विशेष ट्रेन सेवाओं की वृद्धि और निरंतर भीड़ प्रबंधन के माध्यम से इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी अव्यवस्था न हो। पीक डेज के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं ताकि संगम में स्नान और वापसी के समय यातायात बाधित न हो और श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।CM Yogi Adityanathने ग्राम पंचायत अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का नया उदाहरण
महाकुंभ की खास बातें
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के लिए भीड़ प्रबंधन योजना तैयारअलग-अलग रास्तों से होगा प्रवेश और निकास, अव्यवस्था से बचने की योजना
योगी सरकार सुनिश्चित कर रही है 40 करोड़ श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा
रेलवे चलाएगा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल
स्वच्छ कुंभ के लिए इंदौर की बायो फ्रेंडली थैलियों का इस्तेमाल
जाम से बचने के लिए ट्रैफिक प्रबंधन योजनाओं का व्यापक कार्यान्वयन
पीक डेज के लिए विशेष ट्रैफिक योजना से भीड़ भाड़ नहीं होगी