Lucknow Police: राजधानी में हर पुलिसकर्मी की जवाबदेही तय, थानों में कामों का हुआ बंटवारा
महाकुंभ का आयोजन अगले साल 13 जनवरी से 27 फरवरी के बीच होगा और इसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा 24 जनवरी से 7 फरवरी और तीसरा 8 से 27 फरवरी तक चलेगा। प्रमुख स्नान की तिथियों में 13, 14, 29 जनवरी, 3, 12, और 26 फरवरी शामिल हैं, जिनमें मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को सर्वाधिक भीड़ की संभावना है।लखनऊ पश्चिम जोन में पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले: 19 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
परिवहन निगम ने आठ अस्थायी बस स्टेशनों और सात चेक पोस्ट की भी योजना बनाई है। ये चेक पोस्ट लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, और बांदा मार्गों पर बनाए जाएंगे। मुख्यालय में मेला अवधि के दौरान एक सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जो तीन शिफ्टों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा। भीड़ की निगरानी और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।