scriptमौसम विभाग का यूपी में अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट | Lucknow Weather alert UP Next five days Bitter cold fog cold wave IMD | Patrika News
लखनऊ

मौसम विभाग का यूपी में अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

Weather Update:- मौसम विभाग का अलर्ट, पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के कई जिलों में बेहद ठंडे होंगे दिन – बर्फीली पछुआ हवाओं के तीखे तेवर से गलन और बढ़ने का पूर्वानुमान

लखनऊJan 13, 2021 / 06:10 pm

Mahendra Pratap

मौसम विभाग का यूपी में अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग का यूपी में अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

लखनऊ. मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे यूपी में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बर्फीली पछुआ हवाओं के तीखे तेवर से गलन और बढ़ने का पूर्वानुमान है। कोहरे से यातायात बाधित रहा। दिल्ली से वाया कानपुर होते हुए हावड़ा जाने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट हुई, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यही हालात सड़क यातायात का था, सड़कोंं पर वाहन धीमी रफ्तार से चल रहे थे। लखनऊ में मंगलवार शाम से लोग ठंड से ठिठुरने लगे थे। बुुुधवार सुबह हालात इतने बुरे थे कि गलन से उनका शरीर कांप गया। पूरा यूपी की सड़कें कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से सूनी पड़ गईं।
मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में भारी शीतलहर का अलर्ट, इस तारीख को तो जबरदस्त रहेगी ठंड

तापमान में भारी उतार-चढ़ाव :- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया पहाड़ों से आ रही उत्तर-पश्चिम हवाओं से गलन भरी ठंड लगातार बढ़ेगी। प्रदेश में कई स्थानों का न्यूनतम पारा नीचे जा रहा है। आने वाले चार-पांच दिनों तक यह दौर रहेगा। उसके बाद हवाओं का जोर कम पड़ने पर तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।
बेहद ठंडे होंगे दिन :- मौसम विभाग का अलर्ट है कि, उत्तर पश्चिमी हवाओं से पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के कई जिलों में बेहद ठंडे दिन होंगे, यानी दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट आ सकती है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ylwjk

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का यूपी में अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो