मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शाम करीब 4.19 पर एक ट्विट कर सभी परीक्षार्थिओं का इंतजार बढ़ा दिया। निशंक ने अपने ट्विट में कहाकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।
इससे पूर्व सुबह बारह बजे के करीब मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के छ़ात्रों को अपने ट्विट से अलर्ट किया था। निशंक के ट्विट का मजमून यह था कि #COVID19 संकट के चलते #CBSE की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं। मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिये।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “पूरे देशभर में 12वीं के छात्रों के लिए 23 अलग-अलग अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। 18 मार्च तक सीबीएसई 215 में से 174 थ्योरी पेपर आयोजित करा चुका है। बचे हुए 41 पेपर में से सीबीएसई ने 12वीं क्लास के सिर्फ 29 सब्जेक्ट के पेपर कराने का निर्णय लिया है। बची हुई परीक्षा में टीचर और छात्र सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कायदे कानून का पालन करेंगे। सीबीएसई की बची हुई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में एक से दूसरे स्टूडेंट के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखनी जरूरी होगी। मास्क लगाना जरूरी रहेगा।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन 2020 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं में राजधानी लखनऊ से सीबीएसई 12वीं में 15 हजार और 10वीं में 16 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। इसके लिए राजधानी में 27 केंद्र बनाए गए हैं।