:-5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का बजट
:-किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ रुपए
:-श्रमिक कल्याण के लिए एक अरब रुपए
:-वकीलों के लिए चैम्बर बनाए जाएंगे
:-गांवों में स्टेडियम के लिए 25 करोड़ रुपए
:-पल्लेदारों और मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देंगे
:-बेसहारा पशुओं के लिए बजट की व्यवस्था
:-मजदूरों को घंटे के हिसाब से पेमेंट होगा
:-खेतों में सोलर पम्प लगाए जाएंगे
:-किसानों को मुफ्त पानी के लिए 600 करोड़
:-सभी मंडलों में आवासीय अटल स्कूल खुलेंगे
:-मंडी परिषद की तीन फीसद कमाई गौशालाओं को देंगे
:-एसजीपीजीआई में आधुनिक डायबिटीज सेंटर बनेगा
:-एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू
:-एम्स रायबरेली में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू
:-जल जीवन मिशन के लिए 15 हजार करोड़
:-आरोग्य जल जीवन के लिए 22 करोड़
:-स्वच्छता के लिए 2032 करोड़
:-आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी अस्पताल बनेंगे
:-गंगा एक्सप्रेस के लिए 400 करोड़
:-जमीन अधिग्रहण के लिए 7200 करोड़
:-युवा वकीलों के लिए 20 करोड़ की व्यवस्था :-केन बेतवा लिंक नहर के लिए 104 करोड़ रुपए
:-सीवर विकास के लिए 175 करोड़ रुपए
:-अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपए
:-जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छह रनवे होगा
:-अयोध्या विकास के लिए 140 करोड़
:-कानपुर मेट्रो के लिए 11 हजार 76 करोड़ रुपए
:-31 जुलाई से कानपुर मेट्रो का ट्रायल
:-आईआईटी कानपुर व मोती झील के बीच चलेगी मेट्रो
:-स्मार्ट सिटी के लिए 175 करोड़ रुपए
बुंदेलखंड के विशेष क्षेत्रों के लिए 10 करोड़ रुपए
:-पंचायत पुरस्कार के लिए 20 करोड़ रुपए
:-पीएम ग्रामीण सड़क योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए