scriptअचानक संजय निषाद के बदले तेवर कहा, भाजपा नेचुरल दोस्‍त | Lucknow suddenly Sanjay Nishad change attitude said bjp natural friend | Patrika News
लखनऊ

अचानक संजय निषाद के बदले तेवर कहा, भाजपा नेचुरल दोस्‍त

– पीएम और सीएम ने जितना अधिक महत्व मछुआ समाज को दिया है पिछले 70 साल में नहीं मिला था : निषाद पार्टी अध्यक्ष डा. संजय निषाद

लखनऊJul 09, 2021 / 01:31 pm

Mahendra Pratap

अचानक संजय निषाद के बदले तेवर कहा, भाजपा नेचुरल दोस्‍त

अचानक संजय निषाद के बदले तेवर कहा, भाजपा नेचुरल दोस्‍त

लखनऊ. मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद विस्‍तार में स्थान न मिल पाने की वजह से बुरी तरह नाराज निषाद पार्टी अध्यक्ष डा. संजय निषाद के सुर कुछ बदले-बदले से दिख रहे हैं। संजय निषाद अब कह रहे हैं कि, निषाद पार्टी की भाजपा (BJP) से नेचुरल दोस्ती (natural friend) है। हम पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करते हैं कि, ये दोनों निषाद समाज के सभी मुद्दों का जल्द समाधान करेंगे।
नाराज संजय निषाद की चेतावनी, गलती नहीं सुधारेगी तो 2022 में भुगतेगी भाजपा

विरोधी बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं :- निषाद पार्टी सुप्रीमो संजय निषाद ने कहाकि, निषाद (मछुआ) समाज के सभी मुद्दे सरकार से संबंधित हैं। पीएम और सीएम ने जितना अधिक महत्व मछुआ समाज को दिया है पिछले 70 साल में नहीं मिला था। उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ विरोधियों के माध्यम से उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मछुआ समाज के भावनात्मक भाव को इस तरह से उछाला जा रहा है जैसे कि हम बगावत कर रहे हैं।
बदले तेवर पर सब लगा रहे कयास :- निषाद पार्टी सुप्रीमो संजय निषाद के इस तेवर को लेकर सब बेहद संशय में हैं। आखिरकार एक दिन में ऐसा क्या हुुआ कि उनके बगावती बोल एकाएक बदल गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी कोई नई रणनीति हो।
16 जिलों में निषादों का बहुल्य :- पूर्वी यूपी समेत राज्‍य के करीब 16 जिलों में विधानसभा और लोकसभा की कई सीटों पर निषाद जाति के वोट निर्णायक होते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में निषाद समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है। इस पार्टी का निषाद, केवट, मल्लाह, बेलदार और बिंद बिरादरियों में अच्छा प्रभाव माना जाता है। डा.संजय निषाद दावा करते हैं कि यूपी की 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर उनका समुदाय जिताने या हराने की ताकत रखता है।

Hindi News / Lucknow / अचानक संजय निषाद के बदले तेवर कहा, भाजपा नेचुरल दोस्‍त

ट्रेंडिंग वीडियो