scriptयूपी के पांच लाख प्राइमरी टीचरों की छुट्टियां रद, योगी सरकार का सख्त आदेश करने पड़ेगा ये सारे काम | Lucknow Primary teacher headmaster Summer Holidays cancelled MUST work | Patrika News
लखनऊ

यूपी के पांच लाख प्राइमरी टीचरों की छुट्टियां रद, योगी सरकार का सख्त आदेश करने पड़ेगा ये सारे काम

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को जून में भी काम करना पड़ेगा, रोस्टरवार लगेगी ड्यूटी, इन कामों में लगेगी ड्यूटी

लखनऊJun 04, 2020 / 03:47 pm

Mahendra Pratap

यूपी के पांच लाख प्राइमरी टीचरों की छुट्टियां रद, योगी सरकार के सख्त आदेश करने पड़ेगा ये सारे काम

यूपी के पांच लाख प्राइमरी टीचरों की छुट्टियां रद, योगी सरकार के सख्त आदेश करने पड़ेगा ये सारे काम

लखनऊ. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्राइमरी टीचरों की छुट्टियां इस बार रद कर दी है। प्राइमरी टीचरों को इस बार गर्मी में मिलने वाली 21 मई से 30 जून तक की छुट्टियां नहीं मिलेगी। उसकी जगह उन्हें योगी सरकार के बताए कार्यों को करना होगा। जिसमें मिड डे मील की धनराशि ट्रांसफर करने, यू-डायस डाटा भरने, मानव संपदा पोर्टल का ब्यौरा दुरुस्त करना होगा। साथ ही ई-पाठशाला की मॉनिटरिंग और ब्लॉक स्तर पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का रोस्टर तैयार करना होगा। जब से शिक्षकों ने योगी सरकार का यह फरमान सुना है तो मुंह फूलाए बैठे है। नाराज प्राइमरी टीचरों के शिक्षक संघों ने विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को एक लम्बा चौड़ा पत्र लिखा दिया है।
सरकारी प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों-शिक्षकों की जून माह में विभाग के जरूरी काम पूरा करने के लिए ड्यूटी लगाई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों को मिड डे मील धनराशि ट्रांसफर, यू-डायस डाटा भरने, मानव संपदा पोर्टल का ब्यौरा दुरुस्त करने समेत ई पाठशाला की मॉनिटरिंग करनी होगी। ब्लॉक स्तर पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का रोस्टर तैयार करना है।
रोस्टरवार लगेगी ड्यूटी :- आदेश में कहा गया है कि इसके लिए पांच-पांच प्रधानाध्यापकों को सुबह व शाम की पाली में उपस्थित होकर ये काम करवाने हैं। किसी भी समय में दो-तीन समूह उपस्थित न होंगे। मिड डे मील बंटवाने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों के नाम, अभिभावक का बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड और मोबाइल नंबर जुटाने हैं।
परिवर्तन लागत बैंक खाते में भेजना:- एमडीएम का खाद्यान्न कोटेदार के माध्यम से और परिवर्तन लागत बैंक खाते में भेजी जानी है। इस ब्यौरे को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना है। वहीं यू डायस डाटा की गलतियों को सही करने और मानव संपदा पोर्टल में शिक्षकों के ब्यौरे को चेक करने का काम भी जून में किया जाना है। मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षकों के ब्यौरे को अभी लगभग एक लाख शिक्षकों ने ही चेक किया है जबकि विभाग में 5 लाख से ज्यादा शिक्षक हैं। इस ब्यौरे को 15 जून तक चेक करके लॉक किया जाना है।
व्हाट्सऐप कक्षाओं की मॉनिटरिंग :- इसके साथ ई-पाठशाला के तहत चल रही व्हाट्सऐप कक्षाओं की मॉनिटरिंग के साथ ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को इससे जोड़ने की मुहिम भी सुनिश्चित की जाएगी और जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें दूरदर्शन और आकाशवाणी से कनेक्ट किया जाएगा।
आदेश का शिक्षक कर रहे विरोध :- अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के आए इस आदेश का शिक्षक विरोध कर रहे हैं। शिक्षक पहले ही जून में काम करने का विरोध कर रहे हैं क्योंकि शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक अनुमन्य हैं। उन्हें किसी भी किस्म का उपार्जित अवकाश नहीं मिलता है। इस संबंध में शिक्षक संघों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

Hindi News / Lucknow / यूपी के पांच लाख प्राइमरी टीचरों की छुट्टियां रद, योगी सरकार का सख्त आदेश करने पड़ेगा ये सारे काम

ट्रेंडिंग वीडियो