ब्राह्मण सम्मेलन से विरोधी पार्टियों की नींद उड़ गई : मायावती ओबीसी के हिस्सेदारी पर बोलने से मना :- जातीय जनगणना के मसले पर ओबीसी नेता गूंगे-बहरे हो जाते हैं। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अपने ट्विट पर लिखा कि, प्रोफेसर की नियुक्ति में पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया। योगीजी उप्र. में 69000 शिक्षक भर्ती में घोटाला किया, केंद्र/प्रदेश में भाजपा के ओबीसी आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष,सदस्य,मंत्री सांसद, विधायक सिर्फ वोट दिलाने के लिए बनाये गए है, ओबीसी के हिस्सेदारी पर बोलने से मना किया गया है।
ओबीसी जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती मोदी सरकार:- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहाकि, मोदी जी सच मे आप ओबीसी के दुश्मन हैं। मोदी सरकार ओबीसी की जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती? भाजपा व आरएसएस पिछड़े/अतिपिछड़े वर्गों को अछूत क्यो मानती है? मोदी जी 2022 में फिर “मैं पिछड़ा, “मैं पिछड़ी माँ का बेटा हूँ” चिल्लाने आएंगे, इस बार पिछड़े आपको नकली पिछड़ा बनाकर वापस लौटाएंगे।