scriptयूपी सरकार के आदेश के बाद अब सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी मेट्रो | Lucknow Metro to run four days a week now | Patrika News
लखनऊ

यूपी सरकार के आदेश के बाद अब सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी मेट्रो

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब राजधानी लखनऊ में सप्ताह में 4 दिन मेट्रो (Lucknow Metro) चलेगी

लखनऊApr 30, 2021 / 09:47 pm

Abhishek Gupta

Lucknow Metro

Lucknow Metro

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब राजधानी लखनऊ में सप्ताह में 4 दिन मेट्रो (Lucknow Metro) चलेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों व लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। लखनऊ मेट्रो आग्रह किया है कि लोग जितना हो सके भीड़-बाढ़ वाले वाहनों में यात्रा करने से बचे और अपने पास के मेट्रो स्टेशन से जाकर मेट्रो रेल से सुरक्षित यात्रा करें। चौधरी चरण सिंह से मुंशी पुलिया तक अभी हफ्ते में 4 दिन (मंगलवार सुबह 07 बजे से शुक्रवार शाम 8 बजे तक) मेट्रो रेल की सुविधा बनी हुई है।
जिन यात्रियों को चौक, गोमती नगर, अमीनाबाद जाना होता है वो लोग भी मेट्रो से एक उचित स्थान तक कम से कम चल इससे यात्रा कर सकते हैं। अन्य वाहनों से अभी आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें, गोमती नगर जाने वाले यात्री, हज़रतगंज या इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन तक अपनी यात्रा आसान बना सकते हैं। ऐसे ही वह यात्री जो कि मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर, कृष्णा नगर से अमीनाबाद जाना चाहते हैं वो के० डी सिंह मेट्रो या चारबाग़ मेट्रो तक यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
लखनऊ मेट्रो अभी सीसीएस से मुंशी पुलिया के बीच बहुत से महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होते हुए गुज़रती है जिनके अगल-बगल पड़ने वाले बहुत से प्रमुख बाज़ार, आवासीय क्षेत्र तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। मेट्रो ने शहर में जगह-जगह पर अपने निकटतम स्टेशनों के दूरी के साइन बोर्ड दूरी के साथ अंकित किया है, जिसको देखते हुए स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है। कोरोना काल की इस विविधता को देखते हुए हम यात्रियों से मेट्रो की सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह करेंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी सरकार के आदेश के बाद अब सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी मेट्रो

ट्रेंडिंग वीडियो