कार्यक्रम के पैसे नहीं लौटाए मामला यह है कि, सपना चौधरी का राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में 13 अक्टूबर 2018 को शाम 3 से 10 बजे तक डांस प्रोग्राम आयोजित होना था। इसके प्रोग्राम के प्रति टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपए में बेचे गए थे। पर कार्यक्रम नहीं होने के बाद दर्शकों ने हंगामा किया। और आयोजकों से टिकट के पैसे वापस करने की मांग की। पर आयोजकों ने पैसे नहीं लौटाए।
यह भी पढ़ें
– मोबाइल-लैपटॉप प्रयोग करने वाले 80 फीसद लोगों को नसों का दर्द, सावधान आशियाना थाने में दर्ज है एफआईआर सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने इस संबंध में 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम एफआईआर में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें
– राम मंदिर ट्रस्ट को दान में मिले करोड़ों रुपए के सोने चांदी को परखेगी मिंट बाकी ने हाजिर माफी की अर्जी दी मिली जानकारी के अनुसार अदालत में सपना चौधरी की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई जबकि अन्य अभियुक्तों की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी लगाई गई थी।