scriptकोरोना से ख़ौफ़ज़दा लोग, यूपी में 48 और लखनऊ में 23 कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत | Lucknow Corona Fear UP 48 Lucknow 23 Coronavirus infected death | Patrika News
लखनऊ

कोरोना से ख़ौफ़ज़दा लोग, यूपी में 48 और लखनऊ में 23 कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत

Coronavirus in up : कोरोना संक्रमण की ताजा रिपोर्ट ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ेशनिवार को प्रदेश में 12,787 नए कोरोना संक्रमित मिले Coronavirus in lucknow : लखनऊ नए संक्रमितों के मामले में शीर्ष स्थान पर बरकरार लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले

लखनऊApr 10, 2021 / 07:01 pm

Mahendra Pratap

कोरोना से ख़ौफ़ज़दा लोग, यूपी में 48 और लखनऊ में 23 कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत

कोरोना से ख़ौफ़ज़दा लोग, यूपी में 48 और लखनऊ में 23 कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत

लखनऊ. यूपी में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 48 लोगों की मौत हो गई। वहीं राजधानी लखनऊ में 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। आज आई कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट ने पिछले सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए नए रिकार्ड बनाए। शनिवार को प्रदेश में 12,787 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी लखनऊ ने कोरोनावायरस के नए संक्रमितों के मामले में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए खास इंतजाम, जानें क्या है नियम

कोरोना से डरे लोग :- यूपी में दहशत का मंज़र फिर अपने को दोहरा रहा है। यूपी एक बार फिर कोरोना से ख़ौफ़ज़दा है। राजधानी में उहापोह की स्थिति बन रही है। घरों में राशन और जरूरत की चीज़ें जुटायी जा रही है। ऐसे में थोड़ी सी सतर्कता ही बचाव करेगी। प्रतिदिन जिस तरह से कोरोना अपने पांव पसार रहा है, प्रशासनिक मशीनरी के माथे पर बल पड़ गए हैं। सियासतदां भी हैरान हैं। मुख्यमंत्री के पंचम तल से जिलों में तैनात अफसरों को इस महामारी से बचाव के लिए जरूरी सन्देश भेजे रहे हैं। स्वस्थ्य महकमे को राउंड ओ क्लॉक अलर्ट रहने की हिदायत दी जा रही है।
लखनऊ शीर्ष स्थान पर बरकरार :- राजधानी लखनऊ ने नए संक्रमितों के मामले में शीर्ष स्थान बना हुआ है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं जबकि 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में अब 16990 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460 नए केस आए हैं यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 2.12 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। यह अब तक की सर्वाधिक कोरोना जांच है। 2 दिन पहले 2.04 लाख का टेस्ट किया गया था।
पांच दिन में मरीजों की संख्या ढाई गुना हुई:- यूपी में शुक्रवार को रिकार्ड 9695 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 05 अप्रैल को यूपी में 3999 मरीज थे। प्रदेश में मात्र पांच दिन में मरीजों की संख्या लगभग ढाई गुना हो गई है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 48306 हो गई है। पांच दिन पहले प्रदेश में एक्टिव मरीज 22820 थे। अब तक कुल 9037 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यूपी में 663991 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में :- अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 663991 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 606646 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 48306 एक्टिव मरीजों में से 22914 होम आइसोलेशन में हैं। 835 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। अन्य बचे हुए मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 197479 नमूनों की जांच प्रदेश में की गई है। इनमें से 86 हजार नमूनों की जांच आरटीपीसीआर से की गई है।

Hindi News / Lucknow / कोरोना से ख़ौफ़ज़दा लोग, यूपी में 48 और लखनऊ में 23 कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो