scriptयूपी में सड़क सुरक्षा माह शुरू, सीएम योगी ने कहा, सड़क दुर्घटना में रोज़ 65 मौतें | Lucknow CM Yogi Adityanath sadak suraksha mah inaugurate road accident | Patrika News
लखनऊ

यूपी में सड़क सुरक्षा माह शुरू, सीएम योगी ने कहा, सड़क दुर्घटना में रोज़ 65 मौतें

परिवहन विभाग व गृह विभाग संयुक्त रूप से होंगे नोडल विभाग

लखनऊJan 21, 2021 / 12:22 pm

Mahendra Pratap

यूपी में सड़क सुरक्षा माह शुरू, सीएम योगी ने कहा, सड़क दुर्घटना में रोज़ 65 मौतें

यूपी में सड़क सुरक्षा माह शुरू, सीएम योगी ने कहा, सड़क दुर्घटना में रोज़ 65 मौतें

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारम्भ 21 जनवरी मंगलवार को किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहाकि, रोज़ सड़क दुर्घटना में लगभग 65 मौतें होती हैं, इस दुर्घटना को रोका जा सकता है, कम किया जा सकता है। इसे रोकने के लिए ‘सड़क सुरक्षा माह’ आज से शुरू हो रहा है, ये 20 फरवरी तक चलेगा। सड़क सुरक्षा माह अभियान यूपी के सभी जिलों में 21 जनवरी से शुरू होकर 20 फरवरी चलेगा। परिवहन विभाग व गृह विभाग संयुक्त रूप से नोडल विभाग होंगे।
घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें व फ्लाइट रद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘सड़क सुरक्षा माह’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने 55.70 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मंगलवार को हुई बैठक में सीएम योगी ने यूपी में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर कई निर्देश जारी किए:-
सड़क सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग
रोड इंजीनियरिंग, इमरजेंसी सेवा, प्रवर्तन कार्यों पर विशेष फोकस
प्रचार-प्रसार
सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कड़ाई से
अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर कार्ययोजना
सभी सम्बन्धित विभाग अपने उत्तरदायित्वों का करें निर्वहन
अवैध कट बंद करेेें
मार्गों पर रोड मार्किंग एवं साइन बोर्ड लगाने के निर्देश
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था
108 एम्बुलेंस सेवा के रिस्पाॅन्स टाइम को कम करने के निर्देश
लखनऊ-आगरा व यमुना एक्सप्रेस-वे में दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर
सड़क सुरक्षा पर अच्छे व प्रभावी स्लोगंस करें तैयार।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yof5p

Hindi News / Lucknow / यूपी में सड़क सुरक्षा माह शुरू, सीएम योगी ने कहा, सड़क दुर्घटना में रोज़ 65 मौतें

ट्रेंडिंग वीडियो