लखनऊ

सीबीएसई के दसवीं-बारहवीं छ़ात्रों के लिए बोर्ड का तोहफा, मार्कशीट पर नहीं लिख होगा फेल, लिखा होगा यह शब्द

सीबीएसई बोर्ड की नई पहलछ़़ात्रों को मनोबल न गिरे इसके लिए प्रधानाचार्यों से मांगे सुझाव फेल, कंपार्टमेंट की जगह किन शब्दों का हो प्रयोगअभी सप्लीमेंट्री सेकेंड एग्जाम या विशेष परीक्षा जैसे नाम का सुझाव

लखनऊFeb 07, 2020 / 11:42 am

Mahendra Pratap

सीबीएसई के दसवीं-बारहवीं छ़ात्रों के लिए बोर्ड का तोहफा, मार्कशीट पर नहीं लिख होगा फेल, लिखा होगा यह शब्द

लखनऊ. सीबीएसई के छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड की नई पहल। विद्यार्थियों को नकारात्मक प्रभाव से बचाने के लिए बोर्ड अब दसवीं-बारहवीं के अंकपत्र पर फेल, कंपार्टमेंट जैसे शब्द नहीं लिखेगा। छ़़ात्रों को मनोबल न गिरे इसके लिए भी प्रधानाचार्यों से सुझाव भी मांगे हैं।
सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के मार्कशीट पर अब फेल या कंपार्टमेंट नहीं लिखा जाएगा। इसके लिए प्रधानाचार्यों से पूछा गया है कि इन शब्द की जगह किन शब्दों का प्रयोग किया जाए। सीबीएसई की ओर से जारी होने वाले परीक्षाफल में पास एवं फेल दोनों विद्यार्थी शामिल होते हैं। परीक्षा में दो विषय में फेल होने वालों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। बोर्ड ने तय किया कि अब जो छात्र फेल हो जाएंगे, उन्हें अंकपत्र तो मिलेगा लेकिन कंपार्टमेंट अथवा फेल शब्द नहीं लिखा होगा।
सीबीएसई के सूत्रों का कहना है कि कंपार्टमेंट की जगह सप्लीमेंट्री परीक्षा जैसे शब्द लिखे जा सकते हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा को सेकेंड एग्जाम या विशेष परीक्षा का नाम दिया जा सकता है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि कुछ शब्द ऐसे हैं, जो निगेटिव होने का अहसास कराते हैं, इसका बच्चों पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में अंकपत्रों में बदलाव का फैसला किया गया है। 2020 के बोर्ड के अंकपत्र में इसे हटाया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / सीबीएसई के दसवीं-बारहवीं छ़ात्रों के लिए बोर्ड का तोहफा, मार्कशीट पर नहीं लिख होगा फेल, लिखा होगा यह शब्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.