अंबानी-अदानी के साथ खड़ी है मोदी सरकार :- तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में अजय कुमार लल्लू ने पहुंचकर किसान भाईयों का समर्थन किया। अपने टि्वट में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहाकि, जनता जान चुकी है कि मोदी सरकार किसानों के साथ नहीं अंबानी-अदानी के साथ खड़ी है।
सरकार अड़ियल रुख छोड़े :- भाजपा सरकार को सलाह देते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहाकि, गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हिंसा, सैकड़ों किसानों की शहादत इन सबको टाला जा सकता था। इसके लिए सरकार की काले कृषि कानूनों को वापस न लेने की ज़िद पूरी तरह से जिम्मेदार है। सरकार अड़ियल रुख छोड़े, किसानों की बात माने और तीनों काले कृषि कानून वापस ले।
बसपा का नया फरमान, स्मार्टफाेन खरीदें कार्यकर्ता पैसे न हों तो बचत से खरीदेंसरकार की तानाशाही से लोकतंत्र शर्मसार :- एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा सरकार पर बरसते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहाकि, किसानों के साथ छल के बाद सरकार का लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, पत्रकार मृणाल पांडे सहित देश के वरिष्ठ पत्रकारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा यह दिखाता है कि सरकार सबको कुचलने में लगी है। सरकार की तानाशाही ने देश के लोकतंत्र को शर्मसार किया है।
Hindi News / Lucknow / किसानों के हर दर्द, हर आंसू का हिसाब होगा, भाजपा पर बरसे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू