scriptसिर्फ एक माह में इतनी बड़ी कोरोनावायरस संख्या देख लोगों के उड़े होश, जनता अलर्ट | Lucknow 1 month coronavirus Update increase public Senses Fly Alert | Patrika News
लखनऊ

सिर्फ एक माह में इतनी बड़ी कोरोनावायरस संख्या देख लोगों के उड़े होश, जनता अलर्ट

कोरोना गाइडलाइन का जनता करने लगी पालनयूपी सरकार हर मोर्चे पर डटी, कोरोना को हराने की बना रही योजनाएं

लखनऊApr 08, 2021 / 10:33 am

Mahendra Pratap

सिर्फ एक माह में इतनी बड़ी कोरोनावायरस संख्या देख लोगों के उड़े होश, जनता अलर्ट

सिर्फ एक माह में इतनी बड़ी कोरोनावायरस संख्या देख लोगों के उड़े होश, जनता अलर्ट

लखनऊ. यूपी में कोरोनावायरस इन्फेक्शन (coronavirus Update) की गति भयावह हो गई है। सात मार्च 2021 को यूपी में कोरोना के कुल 1647 मरीज थे। और 7 अप्रैल को कोरोना मरीजों की कुल संख्या 31,987 हो गई। एक माह में कुल 30,340 मरीजों को अचानक बढ़ जाना जनता (Senses Fly) में डर पैदा कर रहा है। अगर गौर करें तो तीस दिन में मरीजों की संख्या में करीब 19 गुना बढ़ गई। बढ़ती संख्या को देखकर जनता अलर्ट (public Alert) हो गई और कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रही है। इसके साथ ही यूपी की योगी सरकार हर मोर्चे पर डटी हुई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए योगी सरकार और उनके अफसर योजनाएं बना रहे हैं।
यूपी के इन जिलों में आज से लगेगा Night Curfew, रात 9 से सुबह 6 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट

यूपी में कोरोना संक्रमित 6023 नए रोगी :- उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 6023 नए रोगी मिले। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित 40 मरीजों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या इससे पहले 13 सितंबर, 2020 को 6,239 मरीज मिले थे। 11 सितंबर, 2020 को अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज 7,103 मिले थे। पिछले 24 घंटे में 1.86 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
अमित मोहन प्रसाद की सलाह :- यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों को कहाकि, कम से कम सात से 10 दिनों तक घर पर ही रहें। और कोविड टेस्ट जरूर कराया।
लखनऊ सबसे खतरनाक :- लखनऊ इस वक्त सबसे खतरनाक स्थिति में है। कोरोनावायरस के नए मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लखनऊ में बुधवार को सबसे ज्यादा 1333 रोगी मिले। राजधानी में इस वक्त सबसे ज्यादा कुल 8,852 रोगी हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6.34 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 6.04 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट घटकर 95.4 फीसद हो गया है।
कुल एक्टिव संख्या 31,987 :- यूपी में कोरोनावायरस मरीजों की इस वक्त कुल एक्टिव संख्या 31,987 है। इन मरीजों में से 18,679 रोगी होम आइसोलेशन पर हैं, जबकि 668 मरीज प्राइवेट अस्पताल, और बाकी कोरोना के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Hindi News / Lucknow / सिर्फ एक माह में इतनी बड़ी कोरोनावायरस संख्या देख लोगों के उड़े होश, जनता अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो