उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता भी मान रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में उनका खाता नहीं खुलने वाला। इसलिए जो चुनाव प्रचार में जा रहे हैं वो केवल फॉर्मेलिटी पूरी करने जा रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत रहे हैं। इसका हमें भी विश्वास है और विपक्ष भी इस बात को जानता है।
Premanand Ji Maharaj Health Deteriorated: वृंदावन संत प्रेमानंद जी महाराज के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत
सपा-कांग्रेस नहीं है कोई विचारधाराकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने का दौर अब खत्म हो गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। BJP की विचारधारा है और इसी विचारधारा पर हम काम कर रहे हैं। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ लोगों को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है।
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अखिलेश यादव को समर्थन के ऐलान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भू-माफिया और शराब माफिया सब एक साथ मिल गए हैं। लेकिन उसका जवाब जनता दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि सपा के कार्यकाल में खाली प्लाट हमारा है का नारा चलता था। समाजवादी पार्टी गुंडे और माफियाओं के पैदा करने की फैक्ट्री रही है। लेकिन आज बीजेपी सरकार में माफियाओं के खिलाफ आज कार्रवाई हो रही है।