scriptकमलेश तिवारी हत्या: मिठाई के डब्बे का सच आया सामने, समर्थक उतरे सड़क पर, मामले में हुआ बड़ा खुलासा | kamlesh tiwari murder case ISIS connection supporters protest | Patrika News
लखनऊ

कमलेश तिवारी हत्या: मिठाई के डब्बे का सच आया सामने, समर्थक उतरे सड़क पर, मामले में हुआ बड़ा खुलासा

कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी #KamleshTiwari तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसका इस्तेमाल करते हुए लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लखनऊOct 18, 2019 / 07:12 pm

Abhishek Gupta

Kamlesh

Kamlesh

लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी #KamleshTiwari तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसका इस्तेमाल कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं मामले की धीरे-धीरे जो परतें खुल रही हैं वह हैरान करने वाली हैं। शुक्रवार दोपहर हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष की घर में घुसकर हत्या के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उसमें भगवाधारी युवक नजर आ रहे हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई। इसी बीच मामले में आतंकी गंगठन आईएसआईएस के तार जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं। ऐसे में वारदात के दौरान कमलेश तिवारी को पुलिस प्रोटेक्शन न मिलना भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है। वहीं जिस मिठाई के डिब्बे में कमलेश को मारने के लिए हथियार लाए गए थे उसको लेकर भी खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें- पक्ष में आया फैसला, तब भी राम मंदिर बनने में लग जाएंगे तीन साल, इतने करोड़ की आएगी लागत

राजधानी में आक्रोश-

प्रदेश की राजधानी में दिनदहाड़े एक नेता की हत्या से हिंदू संगठन बेहद आक्रोशित दिखा। अक्रोशित समर्थकों ने इसके विरोध में सड़क पर निकलकर प्रदर्शन किया और जबरन कई दुकानें भी बंद कराईं। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- इन दो दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, जारी हुए निर्देश

Kamlesh case
36 मिनट तक हमलवार रहे कमलेश के साथ
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया है कि हमलावर करीब 36 मिनट तक कमलेश तिवारी के साथ थे। डीजीपी ने किसी परिचित के ही हत्या में शामिल होने की शक जताया है।
आईएसआईएस के निशाने पर थे कमलेश-

कमलेश तिवारी हत्याकांड में ISIS का नाम जोड़ा जा रहा है। मीडिया खबरों की मानें, तो हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी ISIS के निशाने पर थे। 2017 में गुजरात एटीएस के हत्थे दो संदिग्ध -उबेद मिर्जा और कासिम- चढ़े थे, जिन्होंने पूछताछ में कमलेश तिवारी के नाम का खुलासा किया था। दोनों संदिग्धों को कमलेश की वीडियो दिखाई गई थी। कमलेश का वीडियो दिखा उबेद ने कमलेश को मारने की बात कही थी। वहीं कुछ प्रतिबंधित संगठनों ने कमलेश तिवारी के मारने पर 51 लाख रुपए का ईनाम रखा था।
Kamlesh murder case
मिठाई के डिब्बे किसका-
कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या मामले में गुजरात का सूरत कनेक्शन भी निकला है।हत्यारे सूरत की मिठाई के डिब्बे में हथियार छिपाकर लाए थे। डिब्बे पर सूरत के नामचीन धरती ब्रांड छपा हुआ है।

Hindi News / Lucknow / कमलेश तिवारी हत्या: मिठाई के डब्बे का सच आया सामने, समर्थक उतरे सड़क पर, मामले में हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो