scriptपूर्वी यूपी के लोगों को सबसे ज्यादा भाया जियो, खूब लिए कनेक्शन | Jio adds most eastern UP customers | Patrika News
लखनऊ

पूर्वी यूपी के लोगों को सबसे ज्यादा भाया जियो, खूब लिए कनेक्शन

ट्राई के अप्रैल 2021 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व यूपी में जियो ने बड़ी बढ़त के साथ सबसे अधिक (6.26 लाख से अधिक) उपभोक्ता जोड़े।

लखनऊJul 13, 2021 / 07:36 pm

Abhishek Gupta

Jio

Jio

लखनऊ. अप्रैल में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में जब सभी लोग घरों में कैद हो गए और वर्क फ्रॉम होम कल्चर दोबारा बढ़ा तब लोगों का बड़ा सहारा बना इंटरनेट। देखते ही देखते इसकी मांग बढ़ी और नए उपभोक्ता की संख्या में भी इजाफा हुआ। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां ने भी ग्राहकों के लिए खूब किफायती प्लान्स निकाले। इनमें सबसे आगे रहा रिलायंस जियो, जिससे पूर्वी यूपी में सर्वाधिक लोग जुड़े। ट्राई के अप्रैल 2021 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व यूपी में जियो ने बड़ी बढ़त के साथ सबसे अधिक (6.26 लाख से अधिक) उपभोक्ता जोड़े।
इन्हें हुआ नुकसान-

इसी दौरान दूसरी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया ने करीब 3.31 लाख उपभोक्ता खो दिए। वहीं सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी अप्रैल में लगभग 1.17 लाख उपभोक्ता खो दिये। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सम्पूर्ण भारत में भी जियो ने उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने में काफी अच्छी बढ़त पायी है। अप्रैल 2021 में पूरे भारत में जियो ने 47 लाख नए उपभोक्ता जोड़े हैं जो किसी भी अन्य कंपनी से बहुत ज़्यादा हैं।
जियो से जुड़े अब तक 3.19 करोड़ उपभोक्ता-

जियो ने अपने व्यवसायिक गतिविधियों के पांच वर्ष से कम समय में पूर्वी यूपी में अप्रैल तक 3.19 करोड़ उपभोक्ता हासिल कर लिए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। कंपनी के किफायती प्लान्स और विस्तृत नेटवर्क का इसमें बड़ा रोल है।

Hindi News / Lucknow / पूर्वी यूपी के लोगों को सबसे ज्यादा भाया जियो, खूब लिए कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो