तेजस ट्रेन को पर्याप्त सवारियां नहीं मिल रही हैं, जिसके चलते इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी का कहना है कि तेजस का संचालन करना इसलिये भी मुश्किल है क्योंकि इससे आमदनी कम और खर्चा ज्यादा है। इस ट्रेन का एक दिन का खर्च 15-16 लाख रुपए है, लेकिन बुकिंग सिर्फ 50-60 पैसेंजर्स की ही हो रही है, जबकि इसकी क्षमता 758 यात्रियों की बुकिंग कर ले जाने की है।
अब नहीं चलेगी तेजस एक्सप्रेस
आईआरसीटीसी ने सबसे पहले 4 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया था। इसके बाद 19 जनवरी 2020 को अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद के तेजस एक्सप्रेस शुरू हुई। कोविड संक्रमण के चलते सात महीने तक तेजस एक्सप्रेस निलम्बित थी जिसे पिछले माह 17 अक्टूबर से शुरू किया गया था। अब कम ऑक्यूपेंसी के चलते इसे फिर से बंद किया जा रहा है।