script‘वक्फ में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं’, तौकीर रजा बोले- हम किसी हद तक जा सकते हैं | Patrika News
लखनऊ

‘वक्फ में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं’, तौकीर रजा बोले- हम किसी हद तक जा सकते हैं

Maulana Tauqeer Raza: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वक्फ जमीन पर किसने कब्जा किया है, सरकार को ये बताना चाहिए।”

लखनऊSep 05, 2024 / 11:52 am

Aman Pandey

UP News, Patrika NEWS,Bareilly news,Tauqeer Raza,Tauqeer Raza statement, terrorist organization, Bareilly,बरेली, मौलाना तौकीर रजा
Maulana Tauqeer Raza: मौलाना तौकीर रजा ने कहा, “हिंदुस्तान के सबसे अमीर आदमी ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किया है। वक्फ की संपत्ति पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई हैं। अगर सरकार को हमसे हमदर्दी है तो सबसे पहले उन्हें इन संपत्तियों को रिलीज करना चाहिए। ये जो बिल लाने की कोशिश की जा रही है। हम उसे जमीन के हिसाब से नहीं बल्कि शरीयत के हिसाब से देख रहे हैं। वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं।”

‘सरकार चाहे तो कर सकती है गिरफ्तार’

तौकीर रजा ने दिल्ली में होने वाली मीटिंग के बारे में आईएएनएस को बताया। उन्होंने कहा, “हमारी अगली मीटिंग दिल्ली में होगी, लेकिन सरकार चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। सरकार को ये समझ लेना चाहिए कि हम अपने लोगों को कंट्रोल में रखते हैं। इसके बावजूद हम लोग हर तरह के जुल्म को बर्दाश्त कर रहे हैं।”

‘बच्चों को भड़काया जा रहा’

मौलाना तौकीर रजा ने कहा, “आपने अपने बच्चों को ट्रेनिंग दी कि मुस्लिम लड़कियों को लेकर आओ और उन्हें दो लाख रुपए मिलेंगे। जो बच्चा मुसलमान लड़की लेकर आएगा, उससे हिंदू बच्चियों का अधिकार छिन जाएगा और वह अपने घरों में ही बैठी रह जाएंगी।”
यह भी पढ़ें

सीएम योगी धमकियों से नहीं डरते’, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- अखिलेश का मठ-मंदिरों को ध्वस्त करने का सपना नहीं होगा पूरा

उन्होंने आगे कहा, “ये लोग हिंदुत्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार को सीधे धमकी दे रहे हैं। वक्फ के कंट्रोल को अपने हाथों में लेने से साफ जाहिर है कि वह मुस्लिमों की माली हालत को खराब करना चाहते हैं। हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे।”

Hindi News / Lucknow / ‘वक्फ में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं’, तौकीर रजा बोले- हम किसी हद तक जा सकते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो