scriptTB Patient Money: सरकार का बड़ी घोषणा, टीबी मरीजों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए | Government big announcement TB patients will get Rs 1000 every month | Patrika News
लखनऊ

TB Patient Money: सरकार का बड़ी घोषणा, टीबी मरीजों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

TB Patient Money From Government: सरकार ने टीबी मरीजों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब हर महीने टीबी मरीजों को 1000 रुपए मिलेंगे।

लखनऊNov 03, 2024 / 01:33 pm

Sanjana Singh

TB Patient Money

TB

TB Patient Money From Government: टीबी मरीजों के लिए काफी राहत भरी खबर है। मरीजों को पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने और मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने निक्षय पोषण योजना सहायता राशि को बढ़ा कर एक हजार रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है।
मरीजों को अब सरकार से पोषण भत्ता एक हजार रुपए मिलेगा। पहले मरीजों को अक्टूबर तक पोषण भत्ता पांच सौ रुपए मिलता था। केंद्र सरकारी टीबी मुक्त भारत का अभियान चला रही है। इसी के तहत मरीजों को पोषण भत्ता दिया जाता है।

एक नवंबर से लागू होगा नया पोषण भत्ता

टीबी मरीजों का पोषण भत्ता एक नवंबर से लागू हो गया है। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. बीएन यादव ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि सरकार की ओर से सभी टीबी मरीजों का पोषण भत्ता एक हजार रुपए कर दिया गया है। अब यह धनराशि मरीजों के खातों में तीन माह पर तीन हजार रुपए पहुंचेगा। हर साल छह हजार रुपए की बढ़ोतरी पोषण भत्ते में की गई है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी को धमकी, 10 दिन में मांगा इस्तीफा, कहा- बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे

यूपी में मौजूद हैं 6 लाख से ज्यादा टीबी मरीज

द स्टेटसमैन की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 6.27 लाख (627,000) से अधिक टीबी मरीज हैं, जो इसे भारत में सबसे ज्यादा टीबी के मामलों वाला राज्य बनाता है​। सितंबर 2024 में प्रदेश में 11595 नए टीबी रोगियों की पहचान हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1104 टीबी मरीज कुशीनगर में मिले हैं। इसके अलावा गोरखपुर में 414, एटा में 379, लखनऊ में 345, मेरठ में 303, महाराजगंज में 272, गोंडा में 271, प्रयागराज में 262 और शाहजहांपुर में 225 टीबी मरीज मिले हैं।

Hindi News / Lucknow / TB Patient Money: सरकार का बड़ी घोषणा, टीबी मरीजों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो