scriptIndian Road Congress : इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर को लखनऊ में होगा, यूपी करेगा पांचवीं बार मेजबानी | Indian Road Congress 81st session 8 October Lucknow Indira Gandhi Pratishthan UP host fifth time | Patrika News
लखनऊ

Indian Road Congress : इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर को लखनऊ में होगा, यूपी करेगा पांचवीं बार मेजबानी

Indian Road Congress वर्ष 1934 में शुरू हुआ इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर यानि शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू होगा। और 11 अक्टूबर तक रहेगा। यूपी पांचवीं बार आईआरसी की मेजबानी करेगा।

लखनऊOct 07, 2022 / 04:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर को लखनऊ में होगा, यूपी करेगा पांचवीं बार मेजबानी

Indian Road Congress वर्ष 1934 में शुरू हुआ इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर यानि शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू होगा।

वर्ष 1934 में शुरू हुआ इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर यानि शनिवार को शुरू होगा। और 11 अक्टूबर तक रहेगा। 11 साल बाद यूपी की मेजबानी में होने वाले आयोजन में देश-विदेश के 1500 से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। यह अधिवेशन 1934 में शुरू हुआ था। यूपी पांचवीं बार इसकी मेजबानी करेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे।
यूपी के 200 डेलीगेट्स लेंगे हिस्सा

इंडियन रोड कांग्रेस कार्यक्रम में यूपी के भी 200 डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। अधिवेशन के पश्चात प्रतिभागियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर यहां के अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़े – यूपी विधानमंडल में ढूंढे जा रहे हैं शर्मीले विधायक, इनकी चुप्पी तोड़ने के लिए दिया जाएगा मंत्र

उत्तर प्रदेश बना एक्सप्रेसवे प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे प्रदेश बन गया है। यहां नई तकनीक से लगभग 50 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को बचाया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने 2027 तक यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें इंफ्रास्ट्रक्चर व सड़क का विशेष योगदान है। अधिवेशन में एफडीआर जैसी तकनीकी विषयों पर कोड्स लाया जाएगा, जिससे यूपी को बड़ा लाभ होगा।
यह भी पढ़े – यूपी में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की खुलेंगी आठ नई यूनिट, अब बच नहीं पाएंगे भ्रष्टाचारी

इंडियन रोड कांग्रेस का यूपी में पांचवां अधिवेशन

उत्तर प्रदेश में आईआरसी का यह पांचवां अधिवेशन है। प्रथम अधिवेशन दिसंबर 1934 में दिल्ली में हुआ था। वर्ष 1937, 1985, 1995 व 2011 में यूपी इसकी मेजबानी कर चुका है। इसके बाद इस वर्ष यह गौरव उत्तर प्रदेश को मिल रहा है।
इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में होंगे 19 सत्र

इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में 19 सत्र होंगे। इसमें एक सत्र यूपी का भी होगा, जिसमें अपने श्रेष्ठ कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। सड़क निर्माण की नई तकनीकों, इंफ्रास्ट्रक्च र, अच्छी, किफायती, टिकाऊ व सुरक्षित सड़कों जैसे विषयों के लिए यह काफी कारगर होगा। देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों, केंद्र व प्रदेश के इंजीनियरों, सड़क व सेतु से जुड़ी संस्थाओं, वैज्ञानिकों व सलाहकारों द्वारा कई विषयों पर प्रस्तुति होगी। तकनीकी प्रदर्शनी में 180 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से सड़क निर्माण में काम आने वाले उपकरण, मशीनरी, मटेरियल व नई तकनीक से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी।
सांस्कृतिक सांझ में हरिहरपुर घराना मोहेगा मन

साथ ही एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के जरिए सूबे की कला व शिल्पकारों के हुनर से भी आगंतुक अवगत होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक सांझ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें हरिहरपुर घराने को भी आमंत्रित किया गया है।
इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन इंजीनियरिंग छात्रों के लिए महत्वपूर्ण

यह अधिवेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी काफी कारगर होगा। सड़क निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने व स्टार्टअप के जरिए स्वरोजगार के सृजन में इससे काफी मदद मिलेगी। साथ ही अभियंताओं के लिए भी यह अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण होगा। राष्ट्र स्तर पर 16 समितियों में यूपी पीडब्ल्यूडी के अफसरों को सदस्य के रूप में चुना गया है।
15 नवंबर तक यूपी की सड़कें गड्ढा मुक्त करें अफसर – सीएम योगी

लखनऊ में भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 15 नवंबर तक इस अभियान को पूरा करने के लिए कहा है।

Hindi News / Lucknow / Indian Road Congress : इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन 8 अक्टूबर को लखनऊ में होगा, यूपी करेगा पांचवीं बार मेजबानी

ट्रेंडिंग वीडियो