scriptIndian Railways: 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 10 ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट | Indian Railways 10 trains canceled from 26 September to 2 October see full list here | Patrika News
लखनऊ

Indian Railways: 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 10 ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे ने दस ट्रेनें को दो अक्टूबर तक रद्द कर दिया है।

लखनऊSep 23, 2024 / 11:06 am

Sanjana Singh

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराएगा। इसके चलते बाराबंकी, अयोध्या, अकबरपुर, जफराबाद रेलखंड पर 25 से 2 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों में दस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएगी।
डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक, 14018 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना 25 से दो अक्टूबर तक, 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल 27 सितंबर को, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 30 सितंबर को रद्द रहेंगी।
यह भी पढ़ें

ट्रेन डिरेल की साजिश पर बोले भाजपा महासचिव, राष्ट्रविरोधी लोग कर रहे रेल जिहाद

सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें

13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13483 फरक्का एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट के रास्ते चलने वाली 13484 फरक्का एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर- तिनसुकिया एक्सप्रेस, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 22103 मुंबई-एलटीटी अयोध्या कैंट सुपरफास्ट व 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद, सुल्तानपुर और लखनऊ के रास्ते चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें

लेबनान में हुए पेजर अटैक को राजा भैया की पत्नी ने बताया साजिश, X पर दी ये सलाह

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

कैंसिल ट्रेनों की सूची देखने के लिए आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES (National Train Enquiry System) ऐप का उपयोग कर सकते हैं। NTES वेबसाइट पर “Cancelled Trains” विकल्प का चयन करके आप दिनांक और अन्य जानकारी के आधार पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची देख सकते हैं। इसके अलावा, IRCTC की वेबसाइट या IRCTC Rail Connect ऐप भी इस जानकारी को प्रदान करते हैं।

Hindi News/ Lucknow / Indian Railways: 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 10 ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो