आइए जानते हैं श्वेता सेहरावत की कहानी। श्वेता का जन्म दिल्ली के महिपालपुर का एक परिवार 26 फरवरी 2004 को हुआ। परिवार के लोगों को कुछ सालों बाद पता चला कि श्वेता को क्रिकेट बहुत पसंद है, लेकिन घरवालों ने पहले से मन बना रखा था कि बड़ी बेटी को क्रिकेटर बनाना है। इसलिए छोटी वाली को बस दिलासे मिलते रहे।
भाभी के तानों से तंग होकर देवर ने हसिया से काट दिया गला, जानें मामला
किसे पता था की इस छोटी लड़की श्वेता को सात साल की उम्र में मौका मिल जाएगा। बड़ी बहन ने वसंत कुंज में क्रिकेट अकैडमी जॉइन की। उसी दिन अकैडमी के कोच ने श्वेता के हाथ में बैट थमा दिया और वहीं एक 14 साल के लड़के को बॉल थमा दिया। इसके कोच ने कहा, खेलो।इसके बाद क्या था, श्वेता ने अपनी दोगुनी उम्र के लड़के की गेंदों पर शानदार शॉट लगाकर साबित कर दिया कि मैं अलग हूं। अगली सुबह पिता ने उन्हें क्रिकेट किट दिला दी। कुछ इस प्रकार से शुरू हुआ श्वेता सेहरावत का क्रिकेट का सफर। यह वही श्वेता हैं जिन्होंने U19 T20 विमिंस वर्ल्ड कप में भारत के लिए धूम मचा दी थी।
अखिलेश यादव ने पूछा सवाल, सरकार ने सारस को आरिफ से क्यों किया दूर?
श्वेता ने वसंत कुंज में चार साल लड़कों के खिलाफ प्रैक्टिस की। वहीं अपने आप को आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार किया। 12 साल की उम्र में श्वेता ने दिल्ली के सीनियर महिला ट्रायल्स में भाग लिया। उसी समय अंडर-16 टीम में जगह भी बना ली थी। इसके बाद दिल्ली अंडर-19 और फिर भारत अंडर-19 तक पहुंचीं और अब यूपी वॉरियर्स की टीम में है।श्वेता ने 12वीं की परीक्षा की वजह से अंडर-19 कैंप जॉइन नहीं कर पाईं। इसके बारे में उन्होंने NCA चीफ वीवीएस लक्ष्मण को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। लक्ष्मण ने जवाब में कहा था कि श्वेता को कुछ दिन के लिए जरूर आना चाहिए। इसके बाद श्वेता 15 मई से 9 जून तक चलने वाले कैंप में 3 जून को जुड़ीं और उन्होंने कुछ मैच भी खेले।
योगी के राज में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रखा कदम, ज्वेलर से मांगी 30 लाख की रंगदारी
आखिरी मैच में उन्होंने शतक लगाया और NCA की टीम में आ गईं। यहां उन्होंने छह मैच खेले और दो शतक भी लगाए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। श्वेता के पिता संजय ने हाल ही कहा था कि उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन लक्ष्मण की वजह से उनकी बेटी फिर से खेल रही है।साल 2022 में भारत और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच एक T20I सीरीज खेली गई। 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेली गई इस सीरीज के लिए श्वेता को भारत का कैप्टन बनाया गया। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। श्वेता ने U19 वर्ल्ड कप में कैप्टन शफाली वर्मा के साथ पारी ओपन करते हुए शानदार बैटिंग की।