आने वाले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी के विभिन्न स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान है। 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी, जिससे पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। 8 से 11 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि, इस अवधि में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।
किन जिलों में जारी है बारिश की चेतावनी
आज बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, महोबा, और कुशीनगर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, और कासगंज में भी बारिश हो सकती है। सहारनपुर, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, और आगरा जैसे जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। अब तक कितना हुआ बारिश का आंकड़ा
1 जून से 5 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में 538 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि अनुमानित 626 मिमी से 14% कम है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 561 मिमी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 505 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य से क्रमशः 15% और 12% कम है।