मानसून विदा नहीं हुआ, इस दिन से दोबारा लौटेगा, तब होगी मूसलाधार बारिश, यहां पर सबसे पहले होगी बरसात
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी का सितम बढ़ सकता है। रविवार को निकली तेज धूप से तापमान में इजाफा हुआ है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हफ्ते भर पछुआ हवाओं के चलने की संभावना है।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक मौसम एकदम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होती हुई नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में सर्वांधिक तापमान हरदोई 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
राज्य में अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है। वहीं, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं।