scriptUP Rain Alert: यूपी के 35 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | IMD issues orange alert in 35 districts of UP, warns of heavy rain in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

UP Rain Alert: यूपी के 35 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Rain Alert: लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई,लखनऊ के क्षेत्रों में बुधवार से लेकर गुरुवार सुबह तक रुक रुक के भारी बारिश का सिलसिला जारी हैं। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट नया अपडेट जारी किया हैं।

लखनऊSep 12, 2024 / 11:53 am

Ritesh Singh

Heavy Rainfall

Heavy Rainfall

UP Rain Alert: Uttar Pradesh में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है और इसके चलते कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के 35 जिलों में ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया है, जिसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बहराइच, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, और गोंडा शामिल हैं। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें

IMD Rain Alert: लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत 35 जिलों में बारिश का दिखेगा भयानक रूप, IMD का ताजा Orange Alert

लखनऊ मौसम विभाग ने दी चेतावनी, सावधान रहें लोग

लखनऊ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान बिजली गिरने, सड़कें अवरुद्ध होने और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस दौरान लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, पहाड़ी और निचले इलाकों में भूस्खलन का भी खतरा है। विभाग ने विशेष रूप से किसानों को सचेत रहने और खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें

IPS Transfer: योगी सरकार ने 24 घंटे में 34 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले

आपातकालीन सेवाएं तैयार, जिलों के प्रशासन को हाई अलर्ट

सभी जिलों के प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि वे आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया है, जहां जलभराव और बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Lucknow Cow Rescue: लखनऊ में 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ी गाय, बारिश में फंसा रेस्क्यू ऑपरेशन 

35 जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

बांदा, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया व आसपास। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

Hindi News / Lucknow / UP Rain Alert: यूपी के 35 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो