scriptबी चन्द्रकला को मिली पोस्टिंग, लंबे समय बाद पहुंचीं लखनऊ, जानिए क्या मिला पद | IAS B Chandrakala appointed as special secretary secondary education | Patrika News
लखनऊ

बी चन्द्रकला को मिली पोस्टिंग, लंबे समय बाद पहुंचीं लखनऊ, जानिए क्या मिला पद

IAS बी चंद्रकला के काम करने का ढंग और जनता के बीच उनका बेहतर और संयमित व्यवहार हमेशा चर्चा में रहता है…

लखनऊMar 08, 2018 / 11:24 am

नितिन श्रीवास्तव

IAS B Chandrakala appointed as special secretary secondary education

बी चन्द्रकला को मिली पोस्टिंग, लंबे समय बाद पहुंची लखनऊ, जानिए क्या मिला पद

लखनऊ. बुधवार देर रात को योगी सरकार ने ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल के बाद यूपी कैडर की 2008 बैच की IAS अधिकारी बी. चंद्रकला अब अपने मूल कैडर में लौट आई हैं। बी चंद्रकला प्रतीक्षारत से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाई गई हैं। वह जल्द ही ज्वॉइन करेंगी। इससे पहले वह कई जिलों में डीएम रह चुकी हैं। बी चंद्रकला केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी तैनात थीं। हाल ही में उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त किया गया था। आपको बता दें कि 2008 में आंध्र प्रदेश की रहने वाली बी चंद्रकला नीरू ने IAS एग्जाम पास किया था। जिसके बाद उन्हें यूपी कैडर में पोस्टिंग मिली थी।
तेज तर्रार बी चंद्रकला

बी चंद्रकला महिला होने के बावजूद सबसे तेज तर्रार अधिकारियों में शुमार हैं। बी चंद्रकला फेसबुक पर भी काफी लोकप्रिय हैं। बी चंद्रकला के काम करने का ढंग और जनता के बीच उनका बेहतर और संयमित व्यवहार हमेशा चर्चा में रहता है। इसके साथ ही दबंगों पर कार्रवाई और उनके कड़े तेवर ने भी खूब चर्चा बंटोरी। बी चंद्रकला बुलंदशहर में डीएम रहते हुए सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं। इसके बाद बी चंद्रकला बिजनौर और मेरठ में भी डीएम रहीं।
बटोरी थी खूब सुर्खियां

बुलंदशहर में खराब रोड कंस्ट्रक्शन को लेकर कॉन्ट्रेक्टर्स और अधिकारियों पर कार्रवाई की वजह से चंद्रकला सबसे पहले चर्चा में आईं। उस समय बी चंद्रकला बुलंदशहर की जिलाधिकारी थीं। चंद्रकला ने विकास कार्यों में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार और कमीशनखोरी को लेकर कॉन्ट्रेक्टर्स को जमकर लताड़ लगाई थी। चंद्रकला ने अधिकारियों की भी सरेआम जमकर क्लास ली थी। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। हालांकि कॉन्ट्रेक्टर्स पर कार्रवाई के ठीक बाद उनका ट्रांसफर मथुरा हो गया। बुलंदशहर में वे केवल 129 दिन डीएम रहीं। बी चंद्रकला इलाहाबाद में SDM और CDO भी रहीं। चंद्रकला की पोस्टिंग यूपी के बिजनौर में भी रही।
बीजेपी ने की थी शिकायत

चंद्रकला मेरठ की भी डीएम रहीं। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान बी चंद्रकला मेरठ जिले में डीएम थीं। मेरठ में जब वह डीएम थीं तो बीजेपी ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि बी चन्द्रकला पक्षपात कर रही हैं और सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में काम कर रही हैं। बीजेपी ने बी चंद्रकला का मेरठ से ट्रांसफर की मांग भी की थी।

Hindi News / Lucknow / बी चन्द्रकला को मिली पोस्टिंग, लंबे समय बाद पहुंचीं लखनऊ, जानिए क्या मिला पद

ट्रेंडिंग वीडियो