यह भी पढ़ें – यूपी बोर्ड परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, इन विषयों की भी होगी परीक्षा, कॉपियों में हुआ बड़ा फेरबदल
कैसे होगा आवेदन
– आवेदन की वेबसाइट 11 जुलाई को खुलेगी।
– पांच आगस्त तक कक्षा 10 व 12 में प्रवेश व शुल्क जमा कराएं।
– 10 अगस्त तक प्रधानाचार्य परीक्षा शुल्क एकमुश्त कोषागार में जमा कराएंगे
– 16 अगस्त परीक्षा शुल्क व शैक्षिक विवरण अपलोड कराएंगे
– 10 अगस्त के बाद – 16 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ
– 20 अगस्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क व शैक्षिक विवरण अपलोड
– 21 से 31 अगस्त अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरण की चेकलिस्ट
– 01 से 10 सितंबर तक जांच बाद विवरण में संशोधन
यह भी पढ़ें – एमबीबीएस करने वालों स्टूडेंट्स के लिये बहुत बुरी खबर, इन बड़े कालेजों में नहीं मिलेगा एडमिशन
त्रुटि हुई तो क्या करें छात्र
छात्र-छात्रा व उनके माता-पिता के नाम के अलावा जन्म तारीख में किसी तरह की त्रुटि होने पर सिर्फ अभिभावक ही नहीं कक्षाध्यापक व कॉलेज प्रधानाचार्य भी जिम्मेदार होगा। निर्देश है कि कालेज आधारभूत सूचनाएं छात्र-छात्राओं से लिखवाकर लें, उस पर अभिभावक, कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर कराकर वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। बोर्ड सचिव ने बताया कि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को तय तारीखों में ही वेबसाइट पर उपलब्ध व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करके उसे पूरित करते हुए अपने शैक्षिक अर्हता के साक्ष्यों सहित परीक्षा शुल्क की नकद धनराशि अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करानी होगी।