scriptIMD Monsoon Alert: अगले 72 घंटे तक यूपी के इन हिस्सों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Heavy rain and thunderstorm alert in next three four days in uttar pradesh imd weather forecast | Patrika News
लखनऊ

IMD Monsoon Alert: अगले 72 घंटे तक यूपी के इन हिस्सों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ भारी बारिश होने के आसार जताए है।

लखनऊJul 02, 2024 / 07:40 am

Swati Tiwari

यूपी में मानसून सोमवार की शाम से मेहरबान है। मानसून की एंट्री के बाद कई जिलों में खुशनुमा माहौल तो वहीं कई जिलों में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में थोड़ी देर बारिश के कारण पूरा शहर पानी-पानी हो गया। अब ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट भी घोषित किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बलिया, प्रयागराज, झांसी, उरई, हमीरपुर, अलीगढ़, लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बरसात रिकॉर्ड हुई है। बारिश के असर से कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया।

इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। आजमगढ़, मऊ, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News/ Lucknow / IMD Monsoon Alert: अगले 72 घंटे तक यूपी के इन हिस्सों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो