मानसून की गति धीमी
मेरठ, गाजियाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिलों में विशेषकर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक मानसून के चलते मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद मानसून की गति धीमी पड़ने के संकेत हैं। बुधवार को मेरठ में 28.8 मिमी, झांसी में 21 मिमी, बहराइच में 20 मिमी, वाराणसी में 19.9 मिमी और आगरा में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान की बात करें तो, प्रयागराज में सर्वाधिक 37.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यूपी में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है।
30 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग की सलाह: सतर्क रहें! लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए सावधानी बरतें और बिजली गिरने की आशंका वाले इलाकों में ना जाएं। आने वाले दिनों में भी इस तरह के अलर्ट जारी किए जा सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।