scriptRain Alert: अगले 3 घंटे बाद 17 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट | Heavy rain Alert likely in 17 districts after next 3 hours Meteorological Department issues yellow alert Weather Forecast | Patrika News
लखनऊ

Rain Alert: अगले 3 घंटे बाद 17 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Rain Alert: उत्तर प्रदेश वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। IMD के मुताबिक अगले 3 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम…

लखनऊJul 26, 2024 / 02:00 pm

Anand Shukla

Heavy rain Alert likely in 17 districts after next 3 hours Meteorological Department issues yellow alert Weather Forecast
Rain Alert: मानसून एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मेहरबान होने वाला है। बुधवार की शाम को दिल्ली- नोएडा में जमकर मेघ बरसे। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, कई जिलों में बूंदाबादी हुई। वहीं, गुरुवार शाम को मौसम विभाग ने अपना ताजा बुलेटिन जारी किया है। इसके मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश आने वाली है।
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार शाम से एक बार फिर मानसून एक्टिव हो जाएगा। इससे पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी में भारी बारिश होगी। इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है।

17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि मानसून की द्रोणिका अब मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट हो गई है। जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होगी। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें

संत प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बाबा ने दी स्वार्थ की राजनीति से दूर रहने की सलाह

अगले 24 घंटे इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी के मुजफ्फनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, लखनऊ और कानपुर के साथ- साथ कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी।

Hindi News/ Lucknow / Rain Alert: अगले 3 घंटे बाद 17 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो