ये भी पढे़ें- हाथरस मामले में हुई सीबीआई की एंट्री, करेगी जांच, सीएम योगी ने की थी सिफारिश परिवार और हर गवाह की सुरक्षा में दो-दो सुरक्षाकर्मी तैनात- मामले की संवेदनशीलता को देख परिवार के हर सदस्य और गवाहों की सुरक्षा के लिए 2-2 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। परिवार की महिला सदस्यों के लिए महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी तय की गई है। हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से विनोद शाही पैरवी करेंगे।
ये भी पढ़ें- Hathras Ground Report: छोटा सा गांव, बातें बड़ी-बड़ी, 2001 से चली आ रही है दोनों परिवारों में रंजिश सीबीआई कर रह जांच- हाथरस केस को सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को अपने हाथों में ले लिया है। सीएम योगी (CM Yogi ) ने हाथरस गैंगरेप मामले में केंद्र सरकार से तीन अक्टूबर को सिफारिश की थी। हाथरस मामले में पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन व एसआईटी (SIT) टीम पर विश्वास नहीं था। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) ने रविवार को परिवार से मुलाकात कर उनकी मांगों को सुना था। इसमें उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। आपको बता दें कि 19 वर्षीय दलित युवती से 14 सितंबर को चार युवकों ने कथित रूप से गैंगरेप किया था। पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।