scriptजो राहुल ‘खटाखट-खटाखट’ कहने आते थे, वह पहले ही ‘सफाचट’ हो गए, हरियाणा में सीएम योगी ने कसा तंज | Haryana assembly election campaign During CM Yogi taunt at Rahul Gandhi in Jind Kaithal and Kurukshetra | Patrika News
लखनऊ

जो राहुल ‘खटाखट-खटाखट’ कहने आते थे, वह पहले ही ‘सफाचट’ हो गए, हरियाणा में सीएम योगी ने कसा तंज

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को दिग्गजों ने पार्टी की जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में चुनावी रैली की।

लखनऊOct 03, 2024 / 08:29 pm

Vishnu Bajpai

Haryana assembly election campaign During CM Yogi taunt at Rahul Gandhi in Jind Kaithal and Kurukshetra
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी। इस दौरान नेताओं पर एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। हरियाणा में भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीन जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘खटाखट-खटाखट’ वाले बयान पर भी तंज कसा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ फैलाया था कि फिर से भाजपा सरकार बनी तो संविधान और आरक्षण समाप्त कर देगी। कितना बड़ा झूठ बोला था। विपक्षियों ने यह भी कहा था कि चुनाव के बाद हर गरीब को एक लाख रुपये देंगे। कांग्रेस से पूछिए कि उनका ‘खटाखट-खटाखट’ कहां है? ‘खटाखट-खटाखट’ कहने वाले राहुल गांधी मैदान छोड़कर ‘सफा-चट’ हो चुके हैं। समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा और मजहब के नाम पर बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके। देश कमजोर होगा तो सनातन समाज कमजोर होगा।
यह भी पढ़ें

शारदीय नवरात्र पर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को दिया करोड़ों का उपहार, महिलाओं के लिए विशेष

सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ शुरू किया भाषण

सीएम योगी ने सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने शाहबाद से भाजपा उम्मीदवार सुभाष कलसाना, कलायत से विधायक और प्रत्याशी कमलेश ढांडा और सफीदों से रामकुमार गौतम के लिए वोट मांगा। उन्होंने कुरुक्षेत्र की पावन धरती की महत्ता बताते हुए इसे युद्ध क्षेत्र के साथ धर्म क्षेत्र भी कहा। उन्होंने कहा कि समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा, मत-मजहब के नाम पर बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके। देश कमजोर होगा तो सनातन कमजोर होगा। सनातन कमजोर होगा तो वर्तमान असुरक्षित और भावी पीढ़ी का भविष्य खराब होगा। कांग्रेस साजिश करने के लिए एड़ी-चोटी लगाती है, इसलिए कोई भी ईमानदार, सभ्य, विकास और सुरक्षा का आग्रही व्यक्ति उनके साथ खड़ा नहीं होता है।

कांग्रेस पर लगाया दंगाइयों का साथ देने का आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ ड्रग, भूमाफिया, कैटल, माइनिंग माफिया और दंगाइयों के साथ है। जगतजननी मां भगवती के उपासक समाज का माफिया और देशद्रोही तत्व कुछ भी नहीं कर सकते हैं। यह चुनाव ऐसे चंड-मुंड और महिषासुर से निपटने के लिए आया है।
यह भी पढ़ें

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर गरजे अजय राय, कहां बीजेपी सरकार घर उजाड़ने का काम कर रही

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में साढ़े सात साल में दंगा नहीं हुआ, लेकिन इसके पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। हमने दंगा करने और करवाने वालों को चेतावनी दी कि ऐसा किया तो उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका लगा देंगे। कांग्रेस शासन में 14 वर्ष पहले मिर्चपुर में दलित बेटी और पिता को एक साथ जला दिया गया था। जब तक समाज बेटी-बहनों के सम्मान की रक्षा नहीं करेगा, तब तक समाज का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता। यूपी में अब कोई भारत या समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्व सिर उठाकर नहीं चल सकता।

कांवड़ यात्रा के सहारे भाजपा सरकार के शासन का पेश किया उदाहरण

सीएम योगी ने कहा कि कैथल, कलायत से लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए यूपी आते हैं। 2017 के पहले जब तक भाजपा सरकार नहीं थी, वहां कांवड़ यात्रा नहीं निकल पाती थी। जब मेरी सरकार आई तो बताया गया कि इससे कुछ लोगों को परेशानी होती है। मैंने कहा कि ऐसे लोग घरों में रहें। बाहर निकलने की क्या जरूरत है, लेकिन कांवड़ यात्रियों के मार्ग में बाधा आई तो कठोरता से कार्रवाई होगी। वहां अच्छी सड़क, बिजली, पंडाल, भंडारे, गर्म पानी और सम्मान की रक्षा होनी चाहिए।

घंटा-घड़ियाल से परेशानी वालों के बंद कर दिए कान

कुछ लोगों को डीजे, घंटा-घड़ियाल और शंख से परेशानी होती है। मैंने कहा कि जिन्हें परेशानी है, वे कान बंद कर लें, लेकिन उत्तर प्रदेश में धूम धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलेगी। माइक उन स्थलों के बंद होंगे, जहां से चिल्लाहट होती है। प्रतिवर्ष चार करोड़ से अधिक यात्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद से हरिद्वार जाते हैं। मैं खुद पुष्पवर्षा करता हूं, लेकिन यह कार्य कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें

SP नेता ने दी कंगना रनौत को पढ़ने की सलाह, कहा गांधी के बारे में पढ़ना चाहिए

हरियाणा के जवानों की तारीफ

सीएम योगी ने कहा कि युद्ध का मैदान हो या खेल का, हरियाणा के जवानों के सामने दुश्मन ठहर नहीं सकता। यहां का खिलाड़ी ओलंपिक, एशियाड व कॉमनवेल्थ में सर्वाधिक मेडल लेकर आता है। जब तक डबल इंजन सरकार रहेगी, हरियाणा के विकास में कोई ग्रहण नहीं लगा सकता।

Hindi News / Lucknow / जो राहुल ‘खटाखट-खटाखट’ कहने आते थे, वह पहले ही ‘सफाचट’ हो गए, हरियाणा में सीएम योगी ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो