scriptविश्व हैंडबॉल सप्ताह पर हैंडबॉल खिलाड़ियों ने ली खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ | Handball players took oath to move forward with sportsmanship | Patrika News
लखनऊ

विश्व हैंडबॉल सप्ताह पर हैंडबॉल खिलाड़ियों ने ली खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ

वर्ल्ड हैंडबॉल वीक 12 से 18 जुलाई तक आयोजित होता है।

लखनऊJul 19, 2021 / 07:45 pm

Ritesh Singh

विश्व हैंडबॉल सप्ताह पर हैंडबॉल खिलाड़ियों ने ली खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ

विश्व हैंडबॉल सप्ताह पर हैंडबॉल खिलाड़ियों ने ली खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ

लखनऊ। विश्व हैंडबॉल सप्ताह (वर्ल्ड हैंडबॉल वीक) के अवसर पर एसएसबी की पुरूष व महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों ने खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ ली। रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में सभी ने आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन के साथ हैंडबॉल के प्रमोशन में योगदान का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़े:महिला श्रमिकों को मातृत्व हितलाभ देने में यूपी सरकार अव्वल,पढ़िए पूरी खबर

हैेंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने आर्शीवचन में कहा कि यूरोप में काफी लोकप्रिय हैंडबॉल अब भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हैंडबॉल के प्रमोशन को नए आयाम देने के लिए ही वर्ल्ड हैंडबॉल वीक 12 से 18 जुलाई तक आयोजित होता है।
इसे भी पढ़े:सावधान,दूसरे के घर के समाने खड़ी की गाड़ी तो कटेगा चालान,सुनिए नियम

इस अवसर पर यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा.सैयद रफत, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यालय सचिव मो.तौहीद, एसएसबी टीम कोच प्रभाकर पाण्डेय भी मौजूद रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82sfvg

Hindi News / Lucknow / विश्व हैंडबॉल सप्ताह पर हैंडबॉल खिलाड़ियों ने ली खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो