scriptसरकारी कर्मचारियों को तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा अक्टूबर का वेतन | Patrika News
लखनऊ

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा अक्टूबर का वेतन

Diwali Gifts: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन मिलेगा। इसके आदेश जारी किए गए हैं।

लखनऊOct 22, 2024 / 05:01 am

Aman Pandey

Diwali, Diwali Gifts
Diwali Gifts: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा उपहार दिया है। अक्टूबर माह का वेतन दिवाली से पहले ही मिल जाएगा। इस बारे में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी शासनादेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा और 3 नवम्बर को भाई दूज तथा चित्र गुप्त जयंती के त्योहार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण राज्यपाल ने समस्त राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन एवं उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को अक्टूबर 2024 का वेतन एवं पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर को किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

राज्य कर्मचारियों को जल्द ही मिलेगी बढ़ी खुशखबरी

ज्ञात हो कि जल्द ही राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते की घोषणा भी होगी। केंद्र ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की वृद्धि का एलान कर दिया है। इसी के साथ 1 जुलाई से देय महंगाई भत्ते की दर अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। राज्य सरकार जल्द इस संबंध में आदेश जारी कर सकती है।

Hindi News / Lucknow / सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा अक्टूबर का वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो