scriptयोगी सरकार 2.0 में नौकरशाही और पुलिस महकमे में बदलाव, 4 आईपीएस अफसरों के तबादले, नवनीत सिकेरा भेजे गए उन्नाव, होंगे और तबादले | Four IPS Officers Transferred in Yogi Government 2.0 see full list | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार 2.0 में नौकरशाही और पुलिस महकमे में बदलाव, 4 आईपीएस अफसरों के तबादले, नवनीत सिकेरा भेजे गए उन्नाव, होंगे और तबादले

नई सरकार के गठन के साथ ही उत्तर प्रदेश की नौकरशाही और पुलिस महकमे में बदलाव किया गया है। कई अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट देर रात जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में बड़े स्तर पर चार आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के नाम शामिल हैं।

लखनऊMar 31, 2022 / 11:31 am

Karishma Lalwani

Four IPS Officers Transferred in Yogi Government 2.0 see full list

Four IPS Officers Transferred in Yogi Government 2.0 see full list

नई सरकार के गठन के साथ ही उत्तर प्रदेश की नौकरशाही और पुलिस महकमे में बदलाव किया गया है। कई अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट देर रात जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में बड़े स्तर पर चार आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के नाम शामिल हैं। इसमें सबसे चर्चित आईपीएस नवनीत सिकेरा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी उन्नाव भेजा गया है। वह वर्तमान में लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। वहीं रवि जोसफ को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया है। इसके अलावा धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी आरटीसी चुनार पद पर तैनाती दी गई है। एन रविंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक जी.एस. ओ बनाया गया है।
होंगे और तबादले

योगी सरकार 2.0 में अभी और तबादले होंगे। 15 अप्रैल को एमएलसी चुनाव की आचार संहिता खत्म हो रही है। उसके बाद इन अधिकारियों का इधर से उधर तबादला होना तय माना जा रहा है। इनमें कम से कम 10 जिलों के डीएम का नाम शामिल है। वहीं, पुलिस महकमे में कई अधिकारियों का प्रमोशन हो चुका है। उन्हें भी शिफ्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

अपनी पसंद का स्टाफ नहीं चुन सकेंगे योगी के मंत्री, खास सूची में शामिल नाम से होगा चुनाव

यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड हुआ सख्त, गलत जानकारी देने वाले इन विद्यालयों की मान्यता होगी समाप्त

कहां किसकी पोस्टिंग

नवनीत सिकेरा- एडीजी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, उन्नाव
रवि जोसफ- डीजपी- एडीजी सतर्कता
धर्मेंद्र सिंह- डीआईजी आरटीसी चुनार
एन रविंद्र कुमार- अपर पुलिस महानिदेशक जी.एस. ओ

यह भी पढ़ें

चुनावों में एक दूसरे के खिलाफ ख्ूाब चले शब्द बाण, विधानसभा में मिले तो मुस्कराए बिना नहीं रह सके

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89jtav

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार 2.0 में नौकरशाही और पुलिस महकमे में बदलाव, 4 आईपीएस अफसरों के तबादले, नवनीत सिकेरा भेजे गए उन्नाव, होंगे और तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो