भाजपा सांसद के इस अमर्यादित बयान को लेकर सामाजिक संगठन बहुजन भारत ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस कुँवर फतेह बहादुर ने कहा कि जब भाजपा सांसद द्वारा संसद के अंदर किसी सांसद के धर्म को लेकर अशोभनीय और समाज को बांटने वाली टिप्पणी की जा रही है तो देश भर में भाजपा के लोग एक धर्म और बहुजन समाज की विभिन्न जतियों को लेकर किस तरह की अशोभनीय टिप्पणी कर रहे होंगे,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। बहुजन समाज के लोगों को इसके विरोध में खड़ा होना चाहिए ।
कुंवर फतेह बहादुर ने कहा कि किसी सांसद के खिलाफ उसके धर्म को लेकर की गयी अमर्यादित टिप्पणी देश के लिए चिंता का विषय है, इसके खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों और संविधान समर्थकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मामले में अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया।
बसपा सांसद के खिलाफ भाजपा के सांसद द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने केवल उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से निकाला है जबकि भाजपा सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है,वहीं संसद के अंदर छोटे-छोटे मामलों में अध्यक्ष द्वारा विपक्ष के सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाता है।