scriptसंसद के भीतर बसपा सांसद के खिलाफ की गयी टिप्पणी शर्मनाक: फतेह बहादुर | Former IAS Kunwar Fateh Bahadur remarks on MP inside Parliament shameful incident | Patrika News
लखनऊ

संसद के भीतर बसपा सांसद के खिलाफ की गयी टिप्पणी शर्मनाक: फतेह बहादुर

बसपा सांसद के खिलाफ शर्मनाक बयान पर मायावती का रवैया चिंताजनक। भाजपा सांसद माध्यम से एक सांसद को आतंकवादी कहा गया, इसकी जितनी भर्त्सना की जाय कम है।

लखनऊSep 24, 2023 / 11:32 am

Ritesh Singh

 बहुजन समाज के लोगों को विरोध में खड़ा होना चाहिए

बहुजन समाज के लोगों को विरोध में खड़ा होना चाहिए

लोकसभा के विशेष सत्र में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुँवर दानिश अली के खिलाफ उनके धर्म को लेकर जो अमर्यादित टिप्पणी की है उसको लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं से लेकर सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध किया और कहा कि एक सांसद माध्यम से संसद के भीतर दिया गया इस तरह का बयान बेहद शर्मनाक और अशोभनीय है। भाजपा सांसद माध्यम से एक सांसद को आतंकवादी कहा गया, इसकी जितनी भर्त्सना की जाये कम है।

यह भी पढ़ें

ऊर्जा मंत्री की चेतावनी को अनसुनी करने वाले विद्युत कार्मिक भुगत रहे खामियाजा

भाजपा सांसद के इस अमर्यादित बयान को लेकर सामाजिक संगठन बहुजन भारत ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस कुँवर फतेह बहादुर ने कहा कि जब भाजपा सांसद द्वारा संसद के अंदर किसी सांसद के धर्म को लेकर अशोभनीय और समाज को बांटने वाली टिप्पणी की जा रही है तो देश भर में भाजपा के लोग एक धर्म और बहुजन समाज की विभिन्न जतियों को लेकर किस तरह की अशोभनीय टिप्पणी कर रहे होंगे,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। बहुजन समाज के लोगों को इसके विरोध में खड़ा होना चाहिए ।

यह भी पढ़ें

275 करोड़ रुपए से उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बना रही योगी सरकार

कुंवर फतेह बहादुर ने कहा कि किसी सांसद के खिलाफ उसके धर्म को लेकर की गयी अमर्यादित टिप्पणी देश के लिए चिंता का विषय है, इसके खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों और संविधान समर्थकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मामले में अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया।

यह भी पढ़ें

अयोध्या बिजली मीटर प्रकरण में फंसेगी कई अफसर की गर्दन, जानिए कैसे

बसपा सांसद के खिलाफ भाजपा के सांसद द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने केवल उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से निकाला है जबकि भाजपा सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है,वहीं संसद के अंदर छोटे-छोटे मामलों में अध्यक्ष द्वारा विपक्ष के सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाता है।

Hindi News / Lucknow / संसद के भीतर बसपा सांसद के खिलाफ की गयी टिप्पणी शर्मनाक: फतेह बहादुर

ट्रेंडिंग वीडियो