scriptझुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार | Fire in a slum, gas cylinders burst one by one with explosion | Patrika News
लखनऊ

झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

राजधानी लखनऊ स्थित ऐशबाग में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने उस पर पानी डालना शुरू कर दिया लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते अन्य झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

लखनऊOct 12, 2020 / 10:34 am

Karishma Lalwani

झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित ऐशबाग में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने उस पर पानी डालना शुरू कर दिया लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते अन्य झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। आग की वजह से झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर भी एकाएक फटने लगे। आनन-फानन में लोगों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची और कर्मियों ने फायर-फाइटिंग शुरू की।
झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार
पूरी बस्ती में मची भगदड़

आग की लपटों को विकराल रूप लेता देख पूरी बस्ती में भगदड़ मच गई। सूचना पर बाजार खाला पुलिस, चौक, हजरतगंज, आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब 100 से अधिक झोपड़ियों के आग की चपेट में आने की सूचना है। घटना से पूरी बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग चीख-पुकार कर रहे थें। सीएफओ विजय कुमार सिंह के मुताबिक, घंटे भर के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। देर रात तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

Hindi News / Lucknow / झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो