संजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज बस्ती के हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि 8 अगस्त को आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर जल जीवन मिशन में पाइप घोटाले का आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने मेरा नाम भी लिया था। इस मामले में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने अपनी बात भी रख दी थी, लेकिन क्योंकि इस मामले में उन्होंने मेरा भी नाम लिया था कि मैंने जलशक्ति विभाग के खिलाफ शिकायत की है। जोकि पूरी तरह से झूठ और बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मैंने सपा शासन काल में बने चेकडैम के खिलाफ शिकायत की थी। जिसकी जांच भी शुरू हुई थी। तब तो जलशक्ति विभाग का गठन भी नहीं हुआ था। संजय सिंह ने फ्राड किया है और फर्जी तरीके से मेरा नाम लेकर फर्जी दस्तावेज दिखाए हैं। संजय सिंह ने मेरी मानहानि की है। जब चुनाव आता है तो ये सरकार के खिलाफ बरसाती मेंढक की तरह निकल आते हैं। यूपी में इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वो अपनी जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि संजय सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की जाये।
इनकम टैक्स विभाग ने मारा था छापा आपको बता दें कि बीते दिनों इनकम टैक्स विभाग ने बीजेपी विधायक अजय सिंह के ठिकानों पर छापा भी मारा था। जिसको लेकर बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि जब विपक्ष के नेताओं के घर छापा पडता है तो वो ये कहते हैं कि सत्तापक्ष विपक्ष की आवाज दबाने के लिये छापे मरवा रहा है, लेकिन सारी एजेंसियां निष्पक्ष और स्वतंत्र होती हैं। मेरे घर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। जिसके बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो गया है। उन्होंने कहा कि एक भी रूपये का गलत लेन-देन नहीं हुआ है। जांच में कुछ भी नहीं मिला है।