scriptयोगी की पुलिस कुछ भी कर सकती है, चोरी के आरोपी युवक को पीट-पीट कर मार डाला फिर शिकायत करने वाले पर ही दर्ज किया हत्या का मुकदमा | Father's allegations on police son died due to police beating | Patrika News
लखनऊ

योगी की पुलिस कुछ भी कर सकती है, चोरी के आरोपी युवक को पीट-पीट कर मार डाला फिर शिकायत करने वाले पर ही दर्ज किया हत्या का मुकदमा

परिजनों ने पुलिस पर जितेन की पिटाई करने का आरोप लगाया है परिजनों का मानना है कि पुलिस की पिटाई से ही जितेन की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जितेंद्र पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता पर ही हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊNov 17, 2021 / 12:05 pm

Prashant Mishra

kanpur.jpg
कानपुर. योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए तमाम दावे करती हो लेकिन पुलिस कर्मचारियों के कारनामे यह साबित करते हैं कि योगी की पुलिस बेलगाम है। कासगंज में अल्ताफ की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद आप कानपुर में एक और मामला सामने आया है। पुलिस की बर्बरता ने एक और युवक की जान ले ली है। चोरी के शक में हिरासत में लिए गए जितेंद्र श्रीवास्तव उर्फ कल्लू को कल्याणपुर पुलिस ने इस कदर पीटा कि उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में पुलिस वालों ने जितेंद्र को थाने पर बुला कर परिजनों के हवाले कर दिया। घर पहुंचने पर जितेन की तबीयत और बिगड़ गई। घरवाले जितेन को अस्पताल लेकर लेकिन रास्ते में ही जितेन्द्र की मौत हो गई।
परिजनों ने पुलिस पर जितेन की पिटाई करने का आरोप लगाया है परिजनों का मानना है कि पुलिस की पिटाई से ही जितेन की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जितेंद्र पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता पर ही हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
माधवपुर साइटी का रहने वाला जितेन्द्र मुंबई में शटरिंग का काम करता था दिवाली पर वह अपने घर आया था पड़ोस में रहने वाले बायसेक्शन ने दीपावली के दूसरे दिन जितेंद्र उसके भाई कृष्णा के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार जितेंद्र व कृष्णा को ढूंढ रही थी रविवार को पुलिस ने जितेन को घर से हिरासत में ले लिया रात में परिजनों के पास थाने से फोन आया कि जितेन को थाने से ले जाओ जिसके बाद जितेन की बहन पूनम व मानसी जितेन को थाने से लेकर घर आई इस दौरान जितेन पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था जितेन की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही जितेन ने दम तोड़ दिया

Hindi News / Lucknow / योगी की पुलिस कुछ भी कर सकती है, चोरी के आरोपी युवक को पीट-पीट कर मार डाला फिर शिकायत करने वाले पर ही दर्ज किया हत्या का मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो