scriptमार्केट में लॉन्च हुआ एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर, कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए बनेगा खाना, दाम भी कम | Extra Fast Cylinder Launched in Lucknow Know About its Features | Patrika News
लखनऊ

मार्केट में लॉन्च हुआ एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर, कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए बनेगा खाना, दाम भी कम

Extra Fast Cylinder Launched in Lucknow Know About its Features- इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने व्यवसायिक ग्राहकों के लिए ऐसा सिलेंडर तैयार किया है जो ईंधन की कम खपत करेगा। दरअसल, इंडेन ने लखनऊ सहित कई जिलों में एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर लॉन्च किया है। इस सिलेंडर के इस्तेमाल से कम समय में ही खाना जल्दी बन सकेगा।

लखनऊAug 18, 2021 / 09:28 am

Karishma Lalwani

मार्केट में लॉन्च हुExtra Fast Cylinder Launched in Lucknow Know About its Featuresआ एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर, कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए बनेगा खाना, दाम भी कम

Extra Fast Cylinder Launched in Lucknow Know About its Features

लखनऊ. Extra Fast Cylinder Launched in Lucknow Know About its Features. राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में केटरिंग का बिजनेस करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने व्यवसायिक ग्राहकों के लिए ऐसा सिलेंडर तैयार किया है जो ईंधन की कम खपत करेगा। दरअसल, इंडेन ने लखनऊ सहित कई जिलों में एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर लॉन्च किया है। इस सिलेंडर के इस्तेमाल से कम समय में ही खाना जल्दी बन सकेगा। यह सिलेंडर तेज गति से जलता है। इससे कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए खाना तैयार हो जाता है। इससे सामान्य सिलेंडर से 14 प्रतिशत तक अधिक तेज गति से खाना बनता है।
8 प्रतिशत तक गैस की बचत

इस तेज गति सिलेंडर के इस्तेमाल से करीब 7 से 8 प्रतिशत तक गैस की बचत होगी। इंडियन ऑयल ने इसको नैनो तकनीक से विकसित किया है। इसको लेने के लिए बस आपको अपनी एजेंसी पर सूचित करना होगी। एक्सट्रा तेज सिलेंडर दूसरे सिलेंडर की तरह ही होगा। इसका दाम भी बहुत ज्यादा नहीं है। इंडेन के अधिकारियों का कहना है कि एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर के इस्तेमाल से गैस की कम खपत हो रही है। इससे कम समय में जल्दी खाना बनेगा। यह सिलेंडर शादी, पार्टी या किसी अन्य भव्य समारोह के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
कम खर्च में ज्यादा सुविधा

इंडियन ऑयल के कारपोरेट मैनेजर सर्वजीत सिंह का कहना है कि कंपनी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सहूलियत और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार नए-नए इनोवेशन कर रही है। एक्सट्रा तेज सिलेंडर भी इसी की एक कड़ी है। हमारे कई सारे प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं जो उपभोक्ताओं को और सुविधा प्रदान करेंगे। हमारा मकसद उपभोक्ताओं को कम खर्च में ज्यादा सुविधा देना है।

Hindi News / Lucknow / मार्केट में लॉन्च हुआ एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर, कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए बनेगा खाना, दाम भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो