scriptUP में सात चरण में मतदान होगा, देखिये किस क्षेत्र में कब डाले जाएंगे वोट | Elections in UP will be held in seven phases. | Patrika News
लखनऊ

UP में सात चरण में मतदान होगा, देखिये किस क्षेत्र में कब डाले जाएंगे वोट

लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का उपचुनाव। शाहजहांपुर की ददरौल और लखनऊ पूर्वी सीट पर उपचुनाव होगा।

लखनऊMar 16, 2024 / 09:04 pm

Ritesh Singh

 politics

politics

Lok Sabha elections on 19 April : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया। चुनाव आयोग ने आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर दिया।उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा।
UP Lok Sabha election: सीतापुर, हरदोई, चौथे मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली पांचवें चरण में वोटिंग


1. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होगा।
2 . दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ और सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा।

3 . तीसरे चरण में 7 मई को दस सीटों संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा।
4 .चौथे चरण में 13 मई को तेरह सीटों शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान होगा।

5 . पांचवें चरण में 20 मई को चौदह सीटों मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।
6 . छठवें चरण में 25 मई को 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।

7 . सातवें व अंतिम चरण में तेरह सीटों पर एक जून को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में मतदान होगा।

यूपी की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा

लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का उपचुनाव। शाहजहांपुर की ददरौल और लखनऊ पूर्वी सीट पर उपचुनाव होगा। लरामपुर की गैंसड़ी और मिर्जापुर की दुद्दी विधानसभा सीट पर उपचुनाव। ददरौल विधानसभा सीट पर 13 मई को मतदान। लखनऊ पूर्वी सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी। गैंसड़ी विधानसभा सीट पर 25 मई को मतदान। दुद्धी विधानसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी।

Hindi News/ Lucknow / UP में सात चरण में मतदान होगा, देखिये किस क्षेत्र में कब डाले जाएंगे वोट

ट्रेंडिंग वीडियो