scriptनिर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया | Election commission issued notification for 5 teacher MLC | Patrika News
लखनऊ

निर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया

चुनाव आयोग ने यूपी में शिक्षक एमएलसी चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। 30 जनवरी को मतदान होगा और 2 फरवरी को नजीते आएंगे।

लखनऊDec 29, 2022 / 11:07 pm

Anand Shukla

vidhan_parishad.jpg
उत्तर प्रदेश शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यूपी में सियासी गर्मी तेज हो गई है। यूपी की राजनीतिक पार्टियां अपना प्रत्याशी उतारने की कवायद में जुट गई।
यूपी में 5 शिक्षक विधान परिषद सीट पर चुनाव होना है। जिसमें तीन स्नातक खंड और 2 खंड शिक्षक की सीटें हैं। जिनका कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है।

यह भी पढ़ें

राजभर ने ओबीसी आरक्षण पर अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- सपा ने पिछड़ों के लिए क्या किया ?

30 जनवरी को होंगे मतदान
निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 5 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 जनवरी तक उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल कर पाएंगे। 13 से 15 जनवरी तक प्रत्याशियों द्वारा भरे गए पर्चे की जांच की जाएगी। 16 जनवरी को नामकन वापसी का आखिरी दिन होगा। 30 जनवरी को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। 2 फरवरी को सभी सीटों के नजीते आएंगे।
इन सीटों पर होगा चुनाव
शिक्षक एमएलसी की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक सीट, कानपुर खंड स्नातक सीट, बरेली – मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, इलाहाबाद – झांसी खंड शिक्षक सीट, कानपुर खंड शिक्षक की सीट शामिल है। यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं। 5 सदस्य स्नातकों के द्वारा चुने जाते हैं और 6 सदस्य शिक्षक संघ के द्वारा चुनकर आते हैं।
यह भी पढ़ें

आवारा पशुओं से फसल की रखवानी के लिए हाईटेंशन बिजली के खंभे पर बनाया मचान

Hindi News / Lucknow / निर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया

ट्रेंडिंग वीडियो